28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल के बिस्तर में नवजात को छोड़कर हुई गायब

घटना गांधी स्मृति चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड की

2 min read
Google source verification
16 year old girl gave birth to child, missing leaving newborn in hospi

16 year old girl gave birth to child, missing leaving newborn in hospi

रीवा। नाबालिग लड़की का अस्पताल में प्रसव हुआ है। घटना के बाद वह बच्चे को बिस्तर में ही छोड़कर लापता हो गई। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने देर रात इसकी सूचना एसजीएमएच चौकी को दी जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि किशोरी और उसके परिजनों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

सोमवार की शाम परिजनों ने कराया था भर्ती
घटना गांधी स्मृति चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड की है। सोमवार की सांयकाल एक किशोरी को प्रसव के लिए लाया गया था। उसकी उम्र महज सोलह वर्ष की थी और वह गर्भवती हो गई थी जिसे परिजन लेकर आए थे। शाम 6:20 मिनट पर उसने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद चिकित्सकों ने उसे प्रसूता वार्ड के बिस्तर में लिटा दिया था। रात करीब दो बजे जब वार्ड में सन्नाटा पसर गया और सभी लोग सो गए तो उक्त लड़की और उसके साथ मौजूद परिजन अचानक गायब हो गए। बहुत देर तक तो लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं हुई। जब बच्चा बिस्तर में रोने लगा तब वार्ड में मौजूद लोगों का ध्यान गया।

पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी
उन्होंने चिकित्सकों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद रात करीब ढाई बजे एसजीएमएच चौकी को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रुम के माध्यम से गश्त दल को जानकारी दी लेकिन लड़की और उसके परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है। उक्त किशोरी के साथ बलात्कार हुआ था जिससे वह गर्भवती हो गई थी। इस घटना पर पर्दा डालने के लिए परिजनों ने यहां पर लड़की का प्रसव कराया और बाद में बच्चे को छोड़कर गायब हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी गई सूचना
एक नाबालिग लड़की को परिजन लेकर अस्पताल आए थे जो गर्भवती थी। उसका अस्पताल में प्रसव हुआ और बच्चे को अस्पताल में छोड़कर परिजन लापता हो गए। सुबह वार्ड से सूचना मिलने पर एसजीएमएच चौकी को सूचना भिजवाई गई है। पुलिस अब घर वालों की तलाश कर रही है। अस्पताल में भर्ती नवजात बच्चे की भी मौत हो गई है।
डा. यत्नेश त्रिपाठी, सीएमओ एसजीएमएच