24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे बाद जंगल में सोता मिला मासूम बच्चा, परिजनों को देख सीने से लिपटा

नईगढ़ी के शंकरपुर से हुआ था लापता, रातभर बच्चा कहां था यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं

2 min read
Google source verification
24 hours later the child found in the forest,

24 hours later the child found in the forest,

रीवा. एक दिन पूर्व घर के बाहर से अपहृत मासूम बच्चा 24 घंटे बाद सुरक्षित लौट आया है। बच्चे के मिलने पर मां सहित परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। रातभर बच्चा कहां था यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जंगल के समीप बच्चे के मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।

सोमवार को हुआ था लापता
नईगढ़ी थाना के शंकरपुर निवासी इंद्रजीत यादव सोमवार सुबह अपने ढाई वर्षीय पोते को घर लेकर आए थे, जो दूसरे बच्चों के साथ वहीं खेल रहा था। कुछ देर बाद बच्चा लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू की थी। बच्चे की तलाश कर रहे परिजनों को मंगलवार सुबह बच्चा सुरक्षित मिल गया। गांव से लगे जंगल में वह बैठा था। बच्चे को सुरक्षित देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। वे बच्चे को घर लेकर आए जिसे देखकर मां ने सीने से लगा लिया। उधर बच्चे की तलाश कर रही पुलिस उसके सुरक्षित मिलने पर तत्काल घर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे से बात करने का प्रयास किया, हालांकि ढाई साल का मासूम स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पाया। परिजनों के अनुसार घटना दिनांक की सुबह वह बाबा के घर से अपने मां के पास जाने के लिए निकला था, लेकिन इतनी दूर वह जंगल में कैसे पहुंच गया इसका पता नहीं चल पाया है। सारी रात बच्चा जंगल में भटकता रहा और सुबह सुरक्षित मिल गया।

जंगल में सो रहा था
सुबह जब परिजनों को बच्चा मिला तो वह जंगल में सो रहा था। पहाड़ के ऊपर आराम से वह लेटा हुआ था और रो भी नहीं रहा था। परिजनों ने जब उसे जगाया तो अपनों को पास में देखकर वह सीने से लग गया। गोद में उठाकर परिजन उसे घर ले आए।

अपहरण की आशंका
उधर, पुलिस उक्त बच्चे के अपहरण की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही है। दरअसल बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया था। उसको दिन भर अपने पास रखे रहा। बाद में पकड़े जाने के डर से रात में उसको जंगल में छोड़ गया।