
actress mohina kumari singh wedding in haridwar, rewa royal family ,actress mohina kumari singh wedding in haridwar, rewa royal family ,actress mohina kumari singh wedding in haridwar, rewa royal family
रीवा। टीवी कलाकार एवं रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहना कुमारी सिंह उत्तराखंड के आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बन गई हैं। हरिद्वार में सतपाल महाराज के छोटे पुत्र सुयश सिंह के साथ उनका वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर देशभर से कई प्रमुख लोग पहुंचे । इस कार्यक्रम में रीवा राजघराने से जुड़े करीब 100 से अधिक लोग हरिद्वार पहुंचे थे। टीवी कलाकार मोहना कुमारी की सगाई करीब 1 वर्ष पहले सुयश सिंह के साथ हुई थी । अब वैवाहिक कार्यक्रम भव्य समारोह के साथ हरिद्वार में आयोजित किया गया। इसके 1 दिन पहले भी संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में राजनैतिक लोगों के साथ ही फिल्मी कलाकार एवं आध्यात्मिक लोग भी पहुंचे थे। इसी तरह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी, बाबा रामदेव, कैलाश खेर सहित कई बड़ी हस्तियों ने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
नवंबर में रीवा में होगा कार्यक्रम
शादी के बंधन में मरने के बाद आगामी नवंबर महीने में रीवा में रिसेप्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसकी आधिकारिक घोषणा अभी राजघराने की ओर से नहीं की गई है सूत्रों ने जानकारी दी है कि 9 एवं 10 नवंबर को 2 दिन रीवा किले में बड़ा कार्यक्रम होगा।
डांस इंडिया से आईं थीं सुर्खियों में
मोहिना कुछ साल पहले टीवी के रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर प्रतिभागी शामिल हुई थी और अंतिम चार में जगह बनाई थी। जिसके चलते वह सुर्खियों में आई और टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रमुख रोल उन्हें मिला ।इसके साथ ही एक अच्छी कोरियोग्राफर होने के चलते कई प्रमुख फिल्मों में भी अपना सहयोग दे चुकी हैं।
Published on:
15 Oct 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
