22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएचडी अभ्यर्थियों का होगा आनलाइन पंजीयन, विश्वविद्यालय ने तय की ये तिथियां

- विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर 30 नवंबर तक का दिया समय

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Oct 30, 2020


रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पीएचडी अभ्यर्थियों के आनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया आगामी दो नवंबर से प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया आगामी 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें अभ्यर्थी आनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। बताया गया है कि सत्र 2019-20 में प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले, नेट उत्तीर्ण तथा कोर्स वर्क के साथ एमफिल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के पीएचडी पंजीयन के लिए अध्यादेश प्रकाशन के बाद आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह आवेदन विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक दो से 30 नवंबर तक पंजीयन शुल्क पांच हजार रुपए एवं आवेदन शुल्क दो हजार रुपए जमा करना होगा। विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह 31 दिसंबर के पहले आनलाइन जमा शुल्क की प्रति के साथ ही अपना पहचान पत्र जमा कराएंगे।

- इन विषयों के अथ्यर्थियों का होगा पंजीयन
विश्वविद्यालय ने जिन विषयों के अभ्यर्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कराने का आदेश जारी किया है उसमें प्रमुख रूप से कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत, दर्शनशास्त्र, समाज विज्ञान संकाय में राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, पुरातत्व आदि। विज्ञान संकाय में रसायन, भौतिक, गणित, भूगर्भ शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, जीवन विज्ञान संकाय में वनस्पति शास्त्र, प्राणि शास्त्र, पर्यावरण जीवन विज्ञान, वायोटेक, वाणिज्य संकाय में वाणिज्य के साथ ही गृहविज्ञान, शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, व्यवसाय प्रशासन आदि विषयों के छात्र अपना पंजीयन करा सकेंगे।

-------