18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करना भूल गया यह विश्वविद्यालय

परीक्षा के बाद आधा दर्जन से ज्यादा कोर्स का नहीं जारी हो पाया रिजल्ट , कुछ कोर्स के परीक्षा फार्म भरने में भी देरी

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Oct 26, 2018

APSU students exam result

APSU students exam result

रीवा. मास्टर ऑफ आ‌र्ट्स (एमए) दूरवर्ती की परीक्षा जून 2017 में हुई थी। परीक्षा होने के बाद करीब चार महीने में रिजल्ट जारी हो जाना चाहिए। हालत यह है कि अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हो पाया।

इस दौरान करीब 16 महीने का समय गुजर गया। रिजल्ट के लिए छात्र - छात्राए परेशान हैं। आश्वासन पर भरोसा करते - करते 16 महीने गुजर गए।

केवल एमए दूरवर्ती ही नहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे कोर्स हैं जिनका रिजल्ट अभी तक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय जारी नहीं कर पाया।

इन कोर्स के प्रथम सेमेस्टर का नहीं जारी हुआ रिजल्ट
एमफिल बॉटनी
बायोटेक्नोलॉजी
मनोविज्ञान
शारीरिक शिक्षा
पर्यावरण
व्यावसायिक अर्थशास्त्र
एमफिल एमबीए आईआरपीएम

जून 2017 में हुई थी परीक्षा
दूरवर्ती एमए की जून 2017 में परीक्षा हुई थी। परीक्षा हुए वर्ष भर से ज्यादा समय हो गया। 16 महीने गुजर गए लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया। परीक्षा में शामिल छात्र - छात्राए रिजल्ट के लिए प्रतिदिन विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई छात्र रिजल्ट की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय में आता है।

आठ माह पीछे चल रहा एमफिल
स्वाध्यायी परीक्षा जून 2018 का एमफिल परीक्षा फार्म की तिथि अभी तक घोषित नहीं हुई है। यह परीक्षा करीब आठ माह पीछे चल रही है। इसी प्रकार लेवल लॉ एवं बी लिव द्विवतीय वर्ष जून 2017 का परीक्षा फार्म अभी तक नहीं भरा गया है।