
As soon as they came out of jail, the miscreants created ruckus again,
रीवा। जेल से निकलते ही शातिर बदमाश ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसने चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उसका एक साथी सतना पुलिस के हांथ लगा है जिसको भी अब रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जायेगी।
सिलसिलेवार तरीके से हो रही घटनाएं
शहर के भीतर सिलसिलेवार तरीके से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने अलग-अलग थानों की टीमें गठित की थी जो लगातार संदेहियों की तलाश कर रही थी। विवि थाना प्रभारी विजय सिंह ने स्टाफ के साथ सतना के शातिर बदमाश रामकिशोर त्रिपाठी पिता कामता प्रसाद त्रिपाठी 24 वर्ष निवासी बेलगढ़ी थाना गुन्नौर जिला पन्ना हाल मुकाम डिलौरा थाना कोलगवां जिला सतना को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी फरवरी माह में 16 चेन स्नेचिंग की घटनाओं में गिरफ्तार हुआ था और हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आया था। अपने साथ करण उर्फ राहुल चौरसिया निवासी सतना के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
पूछताछ में किया आरोपी ने खुलासा
पुलिस उक्त आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई तो उसने विवि थाने के इटौरा व जनता कालेज रोड पर दो महिलाओं से चेन खींची थी जिनके मामले थाने में दर्ज थे। लूटी गई चेन आरोपी अपने घर में छिपाकर रखे हुए था जो उसकी निशानदेही पर पुलिस बरामद कर लिया है। उसका साथी राहुल उर्फ करण चौरसिया को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो सतना में चेन स्नेचिंग का आरोपी था। उक्त आरोपी को भी विवि पुलिस न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड में लेगी। बदमाशों की शहर के दूसरे थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में भी भूमिका की जांच की जा रही है।
16 चेन स्नेचिंग की घटनाओं में गिरफ्तार हुआ था आरोपी
उक्त आरोपी आदतन अपराधी है और दिसम्बर 2022 में उसे तत्कालीन एसपी नवनीत भसीन द्वारा गठित टीम ने गिरफ्तार किया था। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़ा गया था जिन्होंने 16 चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा किया था। उक्त बदमाश सतना से आकर रीवा में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।
फरार साथी को लिया जायेगा रिमांड
शहर के भीतर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सतना के बदमाश को गिरफ्तार किया गया है जिसने विवि थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर चेन बरामद हो गई है। उसके साथी को न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड में लिया जायेगा।
शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा
मैहर में पकड़ा गया लूट का आरोपी की तीन घटनाओं में भूमिका आई सामने
मैहर में लूट के मामले में गिरफ्तार हुए शातिर बदमाश की रीवा में हुई तीन चेन स्नेचिंग की घटनाओं में भूमिका सामने आई है। मैहर पुलिस ने आरोपी सलमान राणा निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली रीवा को गिरफ्तार किया था जो वहां चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहा था। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में रीवा व सीधी में भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। उक्त आरोपी की समान थाना क्षेत्र में हुई तीन घटनाओं में भूमिका सामने आई है जिससे पूछताछ करने समान थाने की पुलिस मैहर गई थी। अब उसे न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड में लिया जायेगा।
Published on:
24 Sept 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
