
Central Jail Rewa
रीवा. Central Jail Rewa में बंद कुख्यात अपराधी पर हमला की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक कैदी को काफी गंभीर चोट लगी है। संजय गांधी अस्पताल में इलाज के बाद उसे पुनः जेल भेज दिया गया।
जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के कुख्यात अपराधी शाकिर खान उर्फ चच्चा पर जेल में बंद विचाराधीन कैदी रोशन गुर्जर व खालिक मोहम्मद ने ब्लेड से हमला कर दिया था। इसकी जानकारी होते ही उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच व उपचार के बाद बताया चोट सामान्य है। इस पर उसे पुनः जेल भेज दिया गया। जेल प्रशासन के पत्र के आधार पर अमहिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि शाकिर उर्फ चच्चा को इंदौर केंद्रीय जेल से रीवा केंद्रीय जेल भेजा गया था। उसके साथ रोशन गुर्जर व खालिक मोहम्मद को भी इंदौर से ही भेजा गया था। बताया जा रहा है कि कभी तीनों मित्र थे। हालांकि जेल में बंद होने के बाद शाकिर उर्फ चच्चा ने दोनों से दूरी बना ली थी। इस बीच पता चला है कि करीब साल भर से शाकिर रोशन व खालिक को परेशान कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक शाकिर खान ने जनवरी 2019 में रीवा केंद्रीय कारागार में रहते हुए रीवा निवासी इरशाद खान पर प्राणघातक हमला करवाया था, जिसके लिए उसने इंदौर से शूटर बुलवाया कर गोली चलवाई थी। इस मामले में रीवा के अमहिया थाना में उसके खिलाफ अपराध दर्ज है और मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है।
"शाकिर उर्फ चच्चा आपसी संघर्ष में घायल हो गया था। उसे गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हमलावर उसी का साथी हैं। केंद्रीय जेल रीवा के पत्र के मद्देनजर मामले की जांच की जा रही है।"--शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया
Published on:
28 Sept 2021 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
