12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Central Jail Rewa में बंद कुख्यात अपराधी पर हमला

-Central Jail Rewa में बंद घायल कैदी का संजय गांधी अस्पताल में हुआ इलाज

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Ajay Chaturvedi

Sep 28, 2021

Central Jail Rewa

Central Jail Rewa

रीवा. Central Jail Rewa में बंद कुख्यात अपराधी पर हमला की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक कैदी को काफी गंभीर चोट लगी है। संजय गांधी अस्पताल में इलाज के बाद उसे पुनः जेल भेज दिया गया।

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के कुख्यात अपराधी शाकिर खान उर्फ चच्चा पर जेल में बंद विचाराधीन कैदी रोशन गुर्जर व खालिक मोहम्मद ने ब्लेड से हमला कर दिया था। इसकी जानकारी होते ही उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच व उपचार के बाद बताया चोट सामान्य है। इस पर उसे पुनः जेल भेज दिया गया। जेल प्रशासन के पत्र के आधार पर अमहिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि शाकिर उर्फ चच्चा को इंदौर केंद्रीय जेल से रीवा केंद्रीय जेल भेजा गया था। उसके साथ रोशन गुर्जर व खालिक मोहम्मद को भी इंदौर से ही भेजा गया था। बताया जा रहा है कि कभी तीनों मित्र थे। हालांकि जेल में बंद होने के बाद शाकिर उर्फ चच्चा ने दोनों से दूरी बना ली थी। इस बीच पता चला है कि करीब साल भर से शाकिर रोशन व खालिक को परेशान कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक शाकिर खान ने जनवरी 2019 में रीवा केंद्रीय कारागार में रहते हुए रीवा निवासी इरशाद खान पर प्राणघातक हमला करवाया था, जिसके लिए उसने इंदौर से शूटर बुलवाया कर गोली चलवाई थी। इस मामले में रीवा के अमहिया थाना में उसके खिलाफ अपराध दर्ज है और मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है।

"शाकिर उर्फ चच्चा आपसी संघर्ष में घायल हो गया था। उसे गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हमलावर उसी का साथी हैं। केंद्रीय जेल रीवा के पत्र के मद्देनजर मामले की जांच की जा रही है।"--शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया