
Attack on youth, condition critical
रीवा। आधा दर्जन लोगों ने तालाब पर बैठे दो युवकों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। विवाद पुरानी रंजिश के चलते होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे है। घटना लौर थाने ढनगन गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद परिजन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सोनू पटेल व सभाकांत पटेल निवासी ढनगन गुरुवार की रात गांव के तालाब के पास बैठे हुए थे।रात करीब आठ बजे दर्जन भर की संख्या में युवक लाठी व राड लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। दोनों के साथ जमकर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे जिस पर अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद परिजन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 21 जनवरी को दोनों युवकों का उनसे विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे है
Published on:
31 Jan 2020 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
