
Awdesh Pratap Singh University Rewa Answer book result
रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रबंधन परीक्षा केन्द्र को लेकर परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले नरम पड़ गया। शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय सीधी को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने संबंधी आदेश में संसोधन करते हुए एक जून को नया आदेश जारी कर दिया।
इस नए आदेश में अब संजय गांधी कॉलेज के स्थान पर टाटा कॉलेज जमोड़ी खुर्द को बीएड का परीक्षा केन्द्र बना दिया गया। यहां कॉलेज आफ एजुकेशन सीधी, टाटा कॉलेज, एसआईटी सहित आठ कॉलेजों के बीएड छात्र परीक्षा देंगे।
रीवा में भी परीक्षा केन्द्र बदला गया है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय के स्थान पर पेन्टियम प्वाइंट कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बना दिया गया है। बीएड की परीक्षा तीन जून से शुरू हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने 24 मई को परीक्षा केन्द्रों की जो सूची जारी की थी उसमें शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय सीधी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। अचानक परीक्षा केन्द्र बदलने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
परीक्षा केन्द्र निर्धारण को लेकर विश्वविद्यालय पर पहले भी अंगुली उठती रही है। परीक्षा तिथि के ठीक पहले परीक्षा केन्द बदलने से छात्रों को दिक्कत होती है, इसके बावजूद छात्रों की दिक्कतों को नजरअंदाज कर ऐसे निर्णय लिए जाते हैं।
Published on:
02 Jun 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
