20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट नहीं हुआ पूरा, फिर शुरू हुआ अभियान

- रीवा जिले में 54 प्रतिशत ही हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी हुआ- कमजोर प्रगति वाले ब्लाकों के अधिकारियों को कलेक्टर की चेतावनी

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Sep 15, 2022

Rewa

Ayushman card rewa madhya pradesh




रीवा। सरकारी और चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार के लिए बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड की प्रगति रीवा जिले में अभी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। लगातार इसके लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं फिर भी सभी हितग्राहियों का कार्ड नहीं बन पाया है। रीवा जिले की प्रगति प्रदेश के दूसरे जिलों की तुलना में कम है। इस कारण भोपाल से हुई समीक्षा में भी नाराजगी जाहिर की गई है और कहा गया है कि अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाए। इस पर कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां पर प्रगति कमजोर है, वह अधिक मेहनत कर हितग्राहियों से संपर्क कर लक्ष्य को पूरा कराएं अन्यथा कार्रवाई होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वह समन्वय बनाकर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाएं।


- सांसद ने भी जताई है नाराजगी
जिले में सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाने और धीमी रफ्तार पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी नाराजगी जाहिर की है। गत दिवस दिशा समिति की बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांवों से लोग सूचनाएं दे रहे हैं कि कार्ड नहीं बनने की वजह से उपचार सही तरीके से नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगली बैठक में इस मामले की फिर चर्चा होगी।

--
- जिले में 2290 स्थानों पर बनाया जा रहा कार्ड--
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिले में २२९० स्थान चिन्हित किए गए हैं। जिसमें 590 ग्राम रोजगार सहायकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि ग्राम पंचायतें 820 हैं, सभी जगह व्यवस्थाएं बनाने का निर्देश कलेक्टर की ओर से जारी किया गया है। इसके अलावा 1700 की संख्या में कामन सर्विस सेंटर हैं। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल सहित अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी व्यवस्था बनाई गई है। अब तक रीवा और सिरमौर ब्लाकों में अन्य की तुलना में अधिक तेजी से कार्य हुआ है। दोनों जगह 55-55 प्रतिशत टारगेट पूरा हुआ है। जबकि सबसे कम जवा में 39 प्रतिशत और हनुमना में 40 प्रतिशत हितग्राहियों को कार्ड बनाकर दिया गया है।
-


सात लाख लोगों से संपर्क करना बाकी--


जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभी करीब सात लाख से अधिक संख्या में पात्र हितग्राहियों से संपर्क करना है। जिले में 15 लाख 43 हजार 410 हितग्राही चिन्हित किए गए हैं। जिसमें अब तक आठ लाख 26 हजार 752 लोगों को कार्ड जारी किए गए हैं। यह कुल टारगेट का 54.89 प्रतिशत है।
-
अब तक की प्रगति(ग्रामीण)


निकाय----टारगेट--प्रगति--


जनपद गंगेव---161850---80754
जनपद हनुमना--208156---82933
जनपद जवा--155639---59752
जनपद मऊगंज--117983---56056
जनपद नईगढ़ी---129850---63346
जनपद रायुपर कर्चुलियान--182471---97118
जनपद रीवा---189381--105593
जनपद सिरमौर--188605--102458
जनपद त्योंथर---133805--54563
----------------------------
नगरीय निकायों की प्रगति-


निकाय----टारगेट----प्रगति
नगर निगम--78857--61333
बैकुंठपुर---6039--3842
चाकघाट--5936---3099
गोविंदगढ़--8242--5291
गुढ़----10373---6677
हनुमना--8834---5224
मनगवां--8942---6901
मऊगंज-- 14881---8994
नईगढ़ी---8991---4887
सेमरिया---7267---5151
सिरमौर--6947---4323
त्योंथर--10884--5302
--------------------------