
Babu arrested for child development of two thousand taka bribe
रीवा. लोकायुक्त की टीम ने महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ एक बाबू को 2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। रिश्वत की यह रकम उक्त बाबू रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित बीच बाजार में ही ले रहा था। पूर्व में सूचना के चलते लोकायुक्त की टीम पहले से ही अलर्ट थी। जैसे ही शिकायतकर्ता से आरोपी ने रुपए लिए उसी समय लोकायुक्त की टीम पहुंची और उसे धर दबोचा। भरी बाजार सिविल ड्रेस में आए टीम के सदस्यों ने जैसे ही घूसखोर बाबू को पकड़ा तो वहां अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि बाद में जब पता चला कि लोकायुक्त की टीम है तो मामला शांत हो गया। बताया गया है कि सेमरिया थाना क्षेत्र के बरौ गांव के निवासी महेंद्र कुमार तिवारी से उसने खाद्यान्न आवंटन की राशि का भुगतान करने के बदले रिश्वत मांग थी
रिश्वत लेने वाला आरोपी राजकुमार वर्मा निवासी बरहा, बैकुंठपुर जो महिला बाल विकास विभाग के सिरमौर कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ है। वह शिकायतकर्ता से लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था और रुपयों के लिए परेशान भी करता था। आरोपी बाबू से परेशान होकर शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त एसपी के पास शिकायत की जहां से एक टीम गठित कर आरोपी को पकडऩे के लिए भेजा गया। शनिवार की सायं करीब 4.45 बजे सिरमौर चौराहे में तानसेन कांप्लेक्स के पास वह रिश्वत ले रहा था उसी समय करीब दर्जनभर की संख्या में पहुंचे लोकायुक्त के अधिकारियों की टीम ने धर-दबोचा।
शिकायतकर्ता के भाई की पत्नी चलाती है समूह
जानकारी मिली है कि शिकायतकर्ता महेंद्र कुमार तिवारी के भाई की पत्नी गांव में स्व सहायता समूह चलाती है। जिसके लिए बाबू खाद्यान्न आवंटन के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था । आरोपी ने 45 सौ रुपए की मांग की थी लेकिन दोनों के बीच हुए वार्तालाप के बाद 2000 में बात तय हुई थी। आरोपी बाबू के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
टीम में ये रहे शामिल
ट्रेप की कार्रवाई निरीक्षक बीवी तिवारी के नेतृत्व में की गई। टीम में निरीक्षक अरविंद तिवारी, हमराह स्टॉप प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, आरक्षक उमाकांत तिवारी, आरक्षक मुकेश मिश्रा, आरक्षक शैलेंद्र मिश्रा, आरक्षक मनोज मिश्रा सहित 15 सदस्य शामिल रहे।
Published on:
05 May 2018 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
