
Death
रीवा. खेल-खेल में बच्चे ने घर में रखा तारपीन का तेल पी लिया। बच्चे को परिजन गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर आये थे जहां रविवार की रात उसने दमतोड़ दिया। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। बिछिया थाना अन्तर्गत ग्राम भुसुड़ी निवासी रिंकू साकेत का चार वर्षीय पुत्र राज 27 अप्रेल को घर में खेल रहा था। घर के अंदर तारपीन के तेल का बाटल में रखा था जिसे बच्चे ने अनजाने में पानी समझ कर पी लिया। तेल पीते ही उसकी हालत खराब हो गई जिसे देखकर परिजनों को होश उड़ गए। परिजन उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर आए थे। तीन दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद रविवार की रात बच्चे ने दमतोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
लापरवाही पड़ी भारी
ये लापरवाही ही थी कि तारपीन का तेल इस तरह खुले में रखा था जो एक परिवार की खुशियों को बरबाद करने का कारण बना।
Published on:
30 Apr 2019 02:23 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
