12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से हवालाः 1100 बार में 210 करोड रुपए किए इधर-उधर

डभोरा बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा, 8000 की नौकरी करने वाले युवक के खाते से हुआ 60 करोड़ का लेन-देन, सीआईडी ने सरकार को भेजी रिपोर्ट अब ईओडब्लू करेगी जांच

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Hitendra Sharma

Aug 20, 2021

rewa_bank_scam.jpg

रीवा. शहर में बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद करने का खेल चल रहा है। यह काम फेक आइडी से खोले गए बैंक खातों से किया जा रहा है। कारोबारियों ने दिल्‍ली-मुंबई जैसे शहरों में विभिन्न कंपनियों और फेक्ट्रियों के साथ जमीन खरीदी के लिए 1100 से ज्यादा बार लेन-देन कर 210 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

यह खुलासा डभौरा सहकारी बैंक घोटाले की सीआइडी जांच में हुआ है। अब आगे की पड़ताल ईओडब्ल्यू को सौंपी गई है। इससे पहले जांच में सीआइडी को बैंक घोटाले से जुड़ा आईसीआईसीआई बैंक में ओम इंटर प्राइजेज नाम का खाता मिला, इसमें प्रमोद क़ुमार तिवारी का पैनकार्ड लगा है।

Must See: बिल्डर-अफसरों के गठजोड़ से ही पनप रहीं अवैध कॉलोनियां

सीआईडी टीम गांव पहुंची तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। फोटो के जरिए खुलासा हुआ कि प्रमोद अमरपाटन के ककलपुर का है। अफसरों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि खाते की उसे जानकारी नहीं है। परिवार चलाने के लिए वह सतना में अगरबत्ती कंपनी में आठ हजार रुपए में नौकरी करता है।

40 लाख का लेन-देन

प्रमोद की फर्जी आइडी से खोले गए खाते में बैंक घोटाले के सह-अभियुक्त आशीष गुप्ता, जय सिंह और अमर सिंह ने 40 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया। आगे की जांच में 60 करोड़ रुपए के लेन-देन की बात सामने आई।

Must See: यहां 2 हजार रुपए में दो दिन में बना देते हैं एक पिस्टल

फेक आइडी के 11 खाते, कंपनी और फैक्ट्यों में लेन-देन

जांच में एक्सिस बैंक जांच में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में फेक आइडी से खुले 11 खाते मिले हैं। इनमें अब तक 1100 बार में 210 करोड रुपए से अधिक का लेन-देन किया गया है। मामला हवाला और बेनामी संपत्ति का मिलने पर जांच कर रहे सीआइडी डीएसपी मो.असलम ने विभागीय अफसरों को रिपोर्ट भेजी है। इन खातों से कई कंपनियों, फैक्ट्रियों और व्यावसायिक संस्थानों में भुगतान किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

अब ईओडब्लू तो जांच

प्रभारी डीएसपी, सीआइडी मो. असलम ने कहा कि हा जांच में आइडी फेक मिली। साथ ही ऐसे कई खाते मिले हैं, जिनमें करोड़ों रुपए के लेन-देन का मामला सामने आया है। रिपोर्ट भोपाल भेज दी है। ईओडब्ल्यू एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि हवाला और बेनामी संपत्ति जैसा मामला है। प्रारंभिक जांच में 100 करोड़ से अधिक के लेन-देन का पता चला है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बता सकेंगे

रोजाना होता था करोड़ों का लेन-देन
फर्जी खातों में करोडों का रोज लेन-देन का मामला सामने आने पर सीआइडी,ने जांच मध्य्रप्रदेश,शासंन:-को भेज दी है। डीजीपी ने रिपोर्ट आर्थिक अपराध अनुसंधान के एडीजीपी.-को दी है। एडीजीपी ने मामले की जांच रीवा कार्यालय को भेजी है।

Must See: नकली सीमेंट फैक्ट्रीः नामी ब्रांड की 500 बोरी नकली सीमेंट जब्त