11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लक्ष्य का 20 फीसदी हासिल कर पाए आमदनी

रीवा। नगर निगम द्वारा आय बढ़ाने के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य का महज 20 फीसदी हिस्सा ही हासिल हो पाया है। शुक्रवार को महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने बजट की समीक्षा बैठक ली। जिसमें निगम के आय-व्यय के आकड़े के साथ ही चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। राजस्व वसूली कम होने […]

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Jul 16, 2016

rewa news

rewa news


रीवा।
नगर निगम द्वारा आय बढ़ाने के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य का महज 20 फीसदी हिस्सा ही हासिल हो पाया है।

शुक्रवार को महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने बजट की समीक्षा बैठक ली। जिसमें निगम के आय-व्यय के आकड़े के साथ ही चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।


राजस्व वसूली कम होने की वजह से महापौर और सदस्यों ने नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि निगम की आय बढ़ाने के लिए कईनए टैक्स लगा दिए गए जो जनता पर भारी पड़ रहे हैं, इसके बावजूद वसूली नहीं हो पा रही है। निगम के अधिकारियों ने इस कारण बताया कि वसूली करने वाले कर्मचारियों को बाजार बैठकी का टैक्स लेने में लगाया गया है जिसके चलते मूल काम प्रभावित हो रहा है।


बाजार बैठकी का ठेका नहीं हो पाने का कारण अधिकारियों ने बताया कि टेंडर निकाले गए पर कोई नहीं आया। अब कम रेट पर टेंडर बुलाए जाने की भी चर्चा हुई है, जिसे एमआईसी में रखा जाएगा। निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तो हो गया है लेकिन काम प्रारंभ नहीं हुए हैं, इस पर अधिकारियों ने तर्कदिया कि बारिश की वजह से सामग्री नहीं पहुंच पा रही है जिसके चलते काम रुके हुए हैं।


बजट में पानी के लिए किए गए विशेष प्रावधान में तय किया गया है कि फिल्टर प्लांट के पार्ट बदले जाएं इसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च इंजीनियरों ने बताया है। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए वाहन और कर्मचारियों की कमी बताईगईजिस पर महापौर ने कहा हैकि दो गैंग और कर्मचारियों की बनाईजाए जो मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट सुधारेंगे। कुछ एमआईसी सदस्यों ने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण का मुद्दा उठाया तो उसके लिए कार्ययोजना बनाए जाने की बात की गई।

ये भी पढ़ें

image

पानी का बिल नहीं वसूल पाने का कारण समय पर बिल नहीं पहुंचना है, इस पर अधिक से अधिक बिल पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को लगाया जाएगा। बैठक में महापौर ममता गुप्ता, आयुक्त कर्मवीर शर्मा, एमआईसी सदस्य नीरज पटेल, शिवदत्त पाण्डेय, सतीस ङ्क्षसह, मनीष श्रीवास्तव, संजना सोनी, सुधा सिंह के अलावा ईई शैलेन्द्र शुक्ला, संपत्तिकर अधिकारी अरुण मिश्रा, परिषद सचिव एमएस सिद्दीकी, एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image