17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवारों ने घर में पथराव कर की अंधाधुंध फायरिंग

विवि थाने के अरुण नगर में हुई घटना, पुलिस मौके पर पहुंची

2 min read
Google source verification
patrika

Bike riders fired indiscriminately at home

रीवा। बाइक में सवार होकर आए दो दर्जन युवकों ने एक व्यक्ति के घर में पथराव कर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस दौरान गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमे ंरखे नकद रुपए लेकर चंपत हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची जो खानापूर्ति कर वापस लौट आई। पांच मिनट घटनास्थल देखकर थाना प्रभारी ने इस बात खुलासा कर दिया कि गोली नहीं चली।

20 से 25 की संख्या में पहुंचे थे आरोपी
कानून और व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने यह वारदात विवि अरुण नगर में अंजाम दी है। यहां रहने वाले निशांत तिवारी के घर में मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दरअसल मोटर साइकिलों में सवार होकर 20 से 2५ की संख्या मे ंयुवक आए थे। उनके घर के सामने पहुंचते ही आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। घर में चारों तरफ से उन्होंने पत्थर बरसाए। कुछ युवक जेब से पिस्टल निकालकर फायरिंग भी कर रहे थे। घर की खिड़की में लगे सारे कांच उन्होंने तोड़ दिये। अंदर फोरव्हीलर वाहन खड़ी थी जिसके भी शीशे तोड़ दिये।

75 हजार रुपए गाड़ी से ले जाने का आरोप
गाड़ी में 75 हजार रुपए भी रखे थे जिसे आरोपियों ने निकाल लिया। ऐसा नहीं था कि आरोपियों को पुलिस का किसी तरह का भी भय था। आराम से वे घटना को अंजाम दे रहे थे और करीब आधे घंटे तक वहां ताण्डव मचाया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने डायल 100 को सूचना दी लेकिन वह नहीं आई। उन्होंने स्वयं थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस पूरे मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाने में जुटी है।

घटना की जांच जारी
अरुण नगर में एक घर में पथराव हुआ है। गोली चलने और पैसा लूटने की बात गलत बताई जा रही है। कुछ आरोपियों के नाम सामने आए है जिनकी तलाश की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आऐंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
शिवपूजन बिसेन, थाना प्रभारी विवि