5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइकर्स गैंग ने सराफा कारोबारी पर हमला कर सोने व चांदी के जेवर से भरे बैग को लेकर फरार

गढ़ थाने के परासी मोड़ में हुई घटना

2 min read
Google source verification
Bikers gang looted from bullion trader

Bikers gang looted from bullion trader

रीवा. सराफा व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर उनके पास रखें सोने व चांदी के जेवरो से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तत्काल पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया हैं। घटना गढ़ थाने के परासी मोड़ की बताई जा रही है। गढ़ में थाने के समीप सराफा दुकान संचालित करने वाले मुनेंद्र सोनी निवासी मनकहरी प्रतिदिन की तरह दुकान में रखे सोने व चांदी के जेवर बैग में रखकर रात्रि करीब 8 बजे दुकान बंद करके घर जा रहे थे। करीब 15 मिनट बाद वह जैसे ही गढ़ थाने के परासी मोड़ के समीप पहुंचे तभी दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने उनको रोकने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी तो बदमाशों ने उनका पीछा कर लिया। चलती गाड़ी में बदमाशों ने उनपर डंडे से हमला कर दिया, जिससे व्यापारी घायल हो गए और गाड़ी सहित सडक़ पर गिर गए। बदमाशों ने उनके पास रखा जेवरों से भर बैग छीन कर चंपत हो गए। बैग में सोने व चांदी के काफी जेवर रखे हुए थे। पीडि़त जेवर बनाने का काम भी करते हैं जिससे ग्राहकों के जेवर भी उनके पास मौजूद रहते हैं। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाश लाल रंग की दो बाइकों में सवार थे और पलक झपकते ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई। घंटों पुलिस की चेकिंग जारी रही लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायल व्यापारी को लाया गया अस्पताल
इस घटना का शिकार हुए व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने तत्काल उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत नाजुक है। बदमाशों ने उनके सिर पर वार किया था जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

रेकी करके दिया घटना को अंजाम
बदमाशों ने रेकी करके इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। उनको व्यापारी के प्रतिदिन जेवर लेकर घर जाने की जानकारी थी। इसलिए सूनसान स्थान में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे। इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि शायद बदमाश उनकी दुकान भी गए थे जहां उन्होंने व्यापारी के पास होने वाले जेवरों के संबंध में भी जानकारी जुटाई होगी। पूरी योजना बनाकर उन्होंने घटना की है। पुलिस हाइवे में लूट की घटना को अंजाम देने वाले किसी बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका जता रही है।