
Board Exam Result: Student of Saraswati School in state merit list
रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा की मेधा सूची में उत्कृष्ट विद्यालयों और मॉडल स्कूल के छात्र स्थान नहीं बना सके हैं। पिछले दो साल की यह स्थिति इन विद्यालयों के शैक्षणिक कार्य पर सवालिया निशान लगा रही है। इस बार जिले से केवल एक छात्र विपिन मिश्रा मेधा सूची में शामिल है। वह भी सरस्वती विद्यालय का है।
शासन के विशेष कृपा भी हुई बेकार
बोर्ड परीक्षा की मेधा सूची में उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल स्कूल सहित अन्य शासकीय विद्यालयों के छात्र स्थान बनाने में असफल रहे हैं जबकि शासन स्तर से इन विद्यालयों पर विशेष कृपा रहती है। इसके बावजूद नतीजा सिफर है। मॉडल स्कूल के एक छात्र को छोड़ दिया जाए तो शासकीय विद्यालयों का प्रदर्शन पिछले वर्ष काफी खराब रहा है।
परीक्षा के जरिए मेधावियों का लेते हैं प्रवेश
शैक्षणिक उन्नयन के लिए जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों व मॉडल स्कूल को शासन स्तर से प्रति वर्ष भारी भरकम बजट जारी होता है। ऑनलाइन कक्षाओं से लेकर अन्य दूसरी कई सुविधाओं से भी इन विद्यालयों को लैस किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि उत्कृष्टता के नाम पर इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के जरिए केवल मेधावी छात्रों का प्रवेश लिया जाता है। लेकिन इतना कुछ करने के बावजूद प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
पिछले वर्ष केवल एक छात्र था शामिल
बोर्ड परीक्षा की मेधा सूची में पिछले वर्ष भी संतोषजनक स्थिति नहीं रही है। कक्षा 12 वीं से एक भी छात्र शामिल नहीं था। हालांकि दसवीं के दो छात्र मेधा सूची में शामिल रहे। दो में से एक प्रदीप सिंह मॉडल स्कूल और प्रशांत दुबे सरस्वती उमावि गुढ़ का छात्र रहा है। वर्ष 2016 में शासकीय विद्यालय के एक छात्र व एक छात्रा ने व सरस्वती विद्यालय के एक छात्र ने मेधा सूची में स्थान बनाया था।
-------------
विपिन की मेधा के आगे आड़े नहीं गरीबी
मेधा किसी की मोहताज नहीं होती। मुश्किलों के बीच भी सफलता के रास्ते तलाश लेती है। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां के कक्षा 12 वीं के छात्र विपिन मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम की मेधा सूची में शामिल होकर यह साबित कर दिया है। पिता राममणि की वर्ष 2012 में मौत के बाद से घर में आई आर्थिक तंगी भी विपिन की राह में रोड़ा नहीं बन सकी।
विद्यालय के शिक्षकों से मिला सपोर्ट
विद्यालय के शिक्षकों के सपोर्ट और मां गीता से मिले साहस का ही नतीजा रहा है कि विपिन माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी कक्षा 12वीं की मेधा सूची में शामिल हैं। वाणिज्य वर्ग के साथ विपिन खुद इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्हें विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल के साथ घर पर भी नि:शुल्क शिक्षा दी। विपिन भोपाल में आयोजित मेधा सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने रविवार, 13 मई को रवाना होंगे।
विपिन बोले, शुरू करूंगा खुद का बिजनेस
मेधा सूची में शामिल विपिन के हौसले बुलंद हैं। वह कहते हैं कि उनका उद्देश्य स्नातक की पढ़ाई पूरी कर आईआईएम से एमबीए करना है। उसके बाद वह खुद का बिजनेस शुरू करेंगे। ताकि अपने साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें। विपिन का कहना है कि उन्होंने अभी यह नहीं सोचा है कि आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय व्यवस्था कैसे होगी। लेकिन जैसे भी हो, वह अपने और अपनी मां के सपने को जरूर पूरा करेंगे। विपिन की मां का भी यही सपना है कि उनके बेटे का कोई खुद का बड़ा व्यवसाय हो। गौरतलब है कि विपिन के पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी किया करते थे।
Published on:
13 May 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
