6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकानों के बंद होने की सूचना पर टूटी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

शराब दुकानों के बंद होने की सूचना पर टूटी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

2 min read
Google source verification
Liquor shop

Liquor shop

रीवा। शराब ठेकेदार और सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच रविवार को शराब दुकानें बंद होने की सूचना आने के बाद मप्र के रीवा जिले में दुकानों पर भीड़ लग गई। कोरोना संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना लोग शराब दुकानों में खरीदी करने के लिए टूट पड़ेे।

हालत यह हो गई कि पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए दुकानों पर तैनात होना पड़ा। दरअसल, प्रदेश में सरकार दुकानों के संचालन को लेकर शराब ठेकेदारों व सरकार के बीच तनातनी चल रही है जो कई दिनों से जारी है। इस बीच रविवार को अचानक खबर उड़ी कि 26 मई से ठेकेदार शराब दुकानों को नहीं खोलेंगे।

इस सूचना के बाद शहर में दुकानों में भीड़ एकत्र होने लगी। शराब दुकानों में भीड़ की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। कुछ जगह तो सड़क पर लाठियां पीटकर भीड़ को खदेड़ दिया और बाद में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर दुकानों के बाहर लाइन लगवाई।

शहर की झिरिया, सिरमौर चौराहा, अमहिया, समान, बस स्टैंड सहित अधिकांश दुकानों पर यही स्थिति रही। भीड़ को देखते हुए शराब दुकान बंद होने तक पुलिस तैनात रही।

जरुरत से ज्यादा स्टॉक कर रहे थे लोग

शराब दुकान बंद होने की सूचना पर लोग अपने पास शराब का स्टाक कर रहे थे। आबकारी अधिनियम के मुताबिक कोई व्यक्ति निश्चित मात्रा में ही शराब लेकर जा सकता है लेकिन कई लोग तो काफी शराब लेकर गए। बाद में पुलिस शराब लेकर लौट रहे लोगों की तलाशी भी ली ताकि अधिक मात्रा में शराब लेकर जा रहे लोगों पर कार्रवाई की जा सके।

शराब दुकानों में काफी भीड़भाड़ एकत्र हो गई थी। दुकानें बंद होने की बात किसी ने फैला दी थी जिस पर लोग शराब खरीदने के लिए एकत्र हो गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति निर्धारित मात्रा से अधिक शराब लेकर न जाए।
शिवेन्द्र सिंह, सीएसपी रीवा