12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रकों में टक्कर, वाहन काटकर चालक को निकाला बाहर

सोहागी टोल प्लाजा के समीप हुआ हादसा, चालक गंभीर

2 min read
Google source verification
ट्रकों में टक्कर, वाहन काटकर चालक को निकाला बाहर

ट्रकों में टक्कर, वाहन काटकर चालक को निकाला बाहर

रीवा. सोमवार की रात दो ट्रकों में टक्कर हो गई। चालक ट्रक में फंस गया था जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। चाकघाट तरफ से ट्रक सोमवार की रात रीवा तरफ आ रहा था। रात करीब साढ़े बारह बजे ट्रक जैसे ही सोहागी टोल प्लाजा के समीप पहुंचा तभी अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वह सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक स्टेरिंग में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक की स्टेरिंग को गैस कटर से कटवाकर चालक को बाहर निकाला। चालक का पैर फैक्चर हो गया था जिसे उसके साथी उपचार के लिए प्रयागराज ले गए।

बस की चपेट में आई बाइक, युवक मृत

तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत हो गई। घटना चोरहटा के समीप बताई जा रही है। रीवा से बस सवारी लेकर मैहर तरफ जा रही थी। बस जैसे ही चोरहटा के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सहित युवक सड़क से दूर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जिसका फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान नीरज प्रसाद पाठक (२७) पिता हीरालाल निवासी जयंस्तभ थाना सिविल लाइन के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंच गए जिनको पुलिस ने शव सौंप दिया है। उक्त युवक चोरहटा तरफ से अपने घर आ रहा था। दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही सामने आई है जो काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में घायल पति ने भी दमतोड़ा

एक दिन पूर्व हुए हृदय विदारक हादसे में घायल पति ने भी देर रात अस्पताल में दमतोड़ दिया। घटना मनगवां थाने के टिकुरी के समीप हुई थी। सुरभि सिंह पति दिवाकर सिंह (२४) निवासी डगरदुआ थाना गढ़ बाइक में सवार होकर पति के साथ आधार कार्ड सुधरवाने रीवा आ रही थी। टिकुरी गांव के समीप महिला की साड़ी बाइक में फंस गई थी जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई। दम्पति सड़क में गिर गये तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पति को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई जहां उन्होंने भी दमतोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरूकर दी है।