15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्वजनिक परिवहन सेवा ठप्प चुनाव में बसें , बस स्टैंड में सन्नाटा यात्रियों की फजीहत

स्टैंड में सवारियां उतारकर परिवहन विभाग ले गया बसें

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

May 05, 2019

Buses in public transport service jam election

Buses in public transport service jam election

रीवा। लोक सभा चुनाव के लिए मतदान दलों को ले जाने परिवहन विभाग ने 450 से अधिक बसों का अधिग्रहण कर लिया है। इससे को दोनों बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा। ऐसे में बाहर से आए यात्रियों को घर तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बसें उपलब्ध नहीं होने पर यात्री ऑटो या फिर अन्य छोटे वाहन बुक कर किसी तरह घर पहुंचे। वहीं नोटिस के बावजूद भी बसें नहीं पहुंचने पर आरटीओ उडऩदस्ता ने सड़क में बसों को पकड़कर इंजीनियरिंग कालेज में खड़ा करवा दिया है। बताया गया है कि अगामी दो दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। मंगलवार को रात में बसो को मुक्त होने के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा बहाल हो पाएगी।
मतदान दलों को ले जाने के लिए 494 बसों की आवश्यकता है और रीवा में प्रतिदिन 600 बसों का संचालन होता है। इतनी अधिक संख्या में बसें अधिग्रहित हो जाने के कारण परिवहन सेवा ठप्प हो गई है। हालाकि सार्वजनिक परिवहन सेवा को बहाल रखने के लिए परिवहन विभाग ने कुछ बसों को अधिग्रहण से मुक्त रखा है लेकिन वैवाहिक सीजन होने के कारण यात्रियों की भीड़ चल रही है। ऐसे में जो बसें हैं वह यात्रियों की संख्या अनुरुप पर्याप्त नहीं हैं।

बस स्टैंड में जाकर पकड़ी बसें
परिवहन विभाग ने बस संचालकों को नोटिस जारी कर 3 मई तक बसें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन इसके बावजूद बसें इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं पहुंची। इस पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बस स्टैंड में जाकर बसों को पकड़ लिया। इस दौरान बसों में टिकट कटा चुके यात्रियों ने विरोध भी जताया। लेकिन चुनाव को आवश्यक बताया।

ऑटो से पहुंचे घर
बसों की संख्या कम होने व यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर ऑटो चालकों की चांदी रही। शहर की सड़कें छोड़कर ऑटो आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़े। इस दौरान ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमानी किराया वसूल किया। यात्रियों की भीड़ देखते हुए ऑटो चालकों ने पंद्रह से अधिक सवारियां भी बैठाई।