22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए अभियान, लगाये जायेंगे चलित थाने

पुलिस अधीक्षक ने जारी किये निर्देश, पांच हजार पर कार्रवाई का टारगेट

2 min read
Google source verification
patrika

Campaign for preventive action against criminals, mobile police statio

रीवा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है और इस अभियान में सभी अपराधियों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आवश्यकता पडऩे पर पुलिस चलित थाने लगाकर गांव में इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

पुलिस अधीक्षक ने जारी किये निर्देश
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस पर भी कई प्रकरण पंजीबद्ध है उन सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। रविवार को विश्ेाष अभियान चलाया गया था जिसमें करीब पांच सैकड़ा अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। आदतन अपराधियों से बाऊंड भरवाया जायेगा ताकि यदि वे अपराध करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। दरअसल पुलिस विभाग ने पांच अपराधियों को चिंहित किया है। इनमें गुण्डा बदमाश, सम्पत्ति संबंधी अपराधी, नशा कारोबारी सहित दूसरे तरह की आपराधिक घटनाओं में लिप्त आपराधिक तत्व शामिल है।

गंभीर अपराधियों पर एनएसए की कार्रवाई
इनमें गंभीर अपराधों के आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर व एनएसए की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उनसे फाइनल बाऊंड ओवर भी भरवाया जायेगा। कार्रवाई के लिए आवश्यकतानुसार चलित थाने भी लगाए जायेंगे जिसमें पुलिस व राजस्व अधिकारी शामिल होंगे। गांव में ही चलित थाना लगाकर लोगों से बाऊंड ओवर भरवाया जायेगा और उनको नोटिस दी जायेगी। पुलिस की सख्ती से अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

गुण्डा व निगरानी बदमाशों को थाने में किया गया राऊंडअप
पुलिस द्वारा गुण्डा और निगरानी बदमाशों की थाने में परेड करवा रही है। गोविन्दगढ़ मेंं करीब 25 गुण्डा व 15 निगरानी बदमाशों को तलब किया गया था जिनको थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने चुनाव के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं होने की हिदायत दी है। जो भी आदेश की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

चुनाव पूर्व होगी कार्रवाई
आदतन अपराधियों व गुण्डा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। काफी संख्या में अपराधियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। करीब पांच हजार के लगभग अपराधियों को चिंहित किया गया है जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
विवेक सिंह, एसपी रीवा