
Capture of land mafia in Raghuraj Sagar pond
रीवा. शहर के लखौरीबाग में स्थित रघुराज सागर तालाब में अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले ही नगर निगम ने यहां पर किसी तरह के कब्जे पर रोक लगाई थी। दिन में तो मामला शांत रहा लेकिन रात्रि होते ही फिर से जमीन करोबारियों का दखल बढ़ गया और तालाब में डंपरों से मुरुम पहुंचाने का क्रम शुरू हो गया। सुबह भी वाहन तालाब में आ रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ और फिर शिकायत पहुंची तो नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और वहां काम कर रहे लोगों को हटाया।
रघुराज सागर तालाब को आम निस्तार के लिए राजघराने से लोगों को सौंपा था और कहा था कि इस पर किसी तरह का निर्माण प्रतिबंधित होगा। तालाब के बड़े हिस्से का कूटरचित तरीके से पट्टा जमीन कारोबारियों ने बनवा लिया। अब उसमें प्लाटिंग की जा रही है। नगर निगम के जोन प्रभारी एसके चतुर्वेदी, इंजीनियर पीएन शुक्ला, उडऩदस्ता प्रभारी राजेश चतुर्वेदी सहित अन्य मौके पर पहुंचे और वहां पर कब्जा जमा रहे लोगों से दस्तावेज मांगे तो नगर निगम की अनुमति से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला।
संभागायुक्त के पास पहुंची शिकायत
तालाब में अतिक्रमण संबंधी शिकायत पहले कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से की गई थी। गुरुवार को अधिवक्ता शिव सिंह ने संभागायुक्त को भी ज्ञापन देकर मांग उठाई है कि तालाब में मुरुम डालकर जल स्त्रोत नष्ट किए जा रहे हैं। वर्षांे से सार्वजनिक निस्तार के तालाब की भूमि निजी पट्टे पर होने पर सवाल उठाते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है।
डॉ. चौरसिया को नोटिस जारी
नगर निगम के जोन अधिकारी ने डॉ. एनसी चौरसिया को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि रघुराज सागर तालाब लखौरीबाग में अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही है। खसरा नंबर 27/2 जो नरेश चौरसिया के नाम पर है। उक्त भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है लेकिन कालोनाइजर का लाइसेंस निगम की ओर से नहीं लिया गया है। नोटिस में यह भी कहा गया कि तत्काल कार्य बंद कराएं और यदि निर्माण करना है तो कालोनाइर लाइसेंस के लिए तीन दिन के भीतर आवेदन करें। ऐसा नहीं करने पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है।
--------------------
सूचना मिली थी कि रघुराज सागर तालाब में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। मौके का निरीक्षण करने के बाद पाया गया है कि उक्त भूमि के स्वामी एनसी चौरसिया हैं। इसलिए उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कार्य भी तत्काल बंद करा दिया गया है।
-एसके चतुर्वेदी, जोन प्रभारी नगर निगम
Published on:
26 Apr 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
