18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर उड़ाई घर के सामने से जीप, डेढ़ दर्जन गाडिय़ां हो चुकी चोरी

बिछिया थाने के सिलपरा के समीप हुई घटना, थानों को किया गया अलर्ट

2 min read
Google source verification
Vehicle Theft

Car theft from the front of the house

रीवा. जिले में सक्रिय बदमाशों की गैंग सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पूर्व में चोरी गई गाडिय़ों का पुलिस पता भी नहीं लगा पाई थी कि मंगलवार की रात फिर बदमाशों ने जीप पार करके सनसनी फैला दी। घटना की शिकायत थाने में भी दर्ज करा दी गई है। घटना बिछिया थाने के सिलपरा गांव की है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रतिदिन की तरह अपनी जीप को घर के बाहर खड़ा किया था। रात बारह बजे तक पूरा परिवार जाग रहा था तब तक गाड़ी यथावत खड़ी थी। उसके बाद परिजन सो गये जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने बड़ी सफाई से उक्त गाड़ी को पार कर दिया। इस दौरान किसी को भी घटना की भनक नहीं लग पाई। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो गाड़ी गायब देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने अपने स्तर पर गाड़ी का पता लगाने का प्रयास किया और बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम के माध्यम से तत्काल सभी थानों को सूचना भिजवाकर अलर्ट किया। हालांकि तब तक बदमाश गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना में उसी गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है जो सिलसिलेवार तरीके से गाडिय़ां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्जकर लिया गया है। गाड़ी की तलाश में सभी थानों को सूचना भेजी गई है।

नाममात्र की बरामदगी
जिले में फोरव्हीलर चोरी की डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है। चोरों ने लगभग सभी थाना क्षेत्रों से गाडिय़ां उड़ाई है। शहर के सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र से तीन दिन के बाद भीतर दो गाडिय़ां चोरी हो चुकी है। इसके अलावा हनुमना, शाहपुर, सेमरिया, चाकघाट, सोहागी, गढ़ सहित अन्य थाना क्षेत्रों से भी गाडिय़ां चोरी हुई है जिनका पता नहीं चल पाया है। शाहपुर थाने के खटखरी से कुछ दिन पूर्व चोरी गई जीप को मऊगंज पुलिस ने पकड़ लिया था।