
एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा एमपी में भी मामला-नर्स बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ा
रीवा. एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सामने आ रहा है, यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया था, लेकिन उसकी नौकरी लगने के बाद वह उससे अलग होने की तैयारी कर रही है, उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी कि किसी शिक्षक से नजदीकियां बढ़ गई है। जिसकी वजह से ये कदम उठा रही है।
यूपी में एसडीएम ज्योति मौर्या की तर्ज पर रीवा में भी एक मामला सामने आया है। युवक ने अपनी पत्नी पर नौकरी लगते ही किनारा करने का आरोप लगाया। बताया कि अब वह उससे अलग होने की तैयारी कर रही है। युवक ने अमेठी (यूपी) पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
रीवा निवासी सुशील मिश्रा ने अमेठी में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद उसने पत्नी को पढ़ाया था। उसके नाम पर प्लाट भी लिया। 2021 में उसकी यूपी के अमेठी में नर्स की पोस्ट पर नौकरी लग गई। इसके बाद से उसने हमको दूर कर दिया। वह घर से रजिस्ट्री के पेपर और जेवर अपने साथ ले गई है। अब बेटी से भी नहीं मिलने दे रही। जिस स्कूल में नर्स के पद पर उसकी नौकरी लगी है, वहां उसके प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
दो साल से परेशान है
पीड़ित ने बताया कि दो साल पहले उसकी नौकरी लगी थी। तभी उसकी नजदीकियां किसी शिक्षक से हो गई। दो साल से वे काफी परेशान है और हर जगह इसकी शिकायत कर चुका है लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अमेठी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर फिर पीड़ित ने शिकायत की है।
Published on:
16 Jul 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
