
case registered against agarwal nursing home
रीवा. अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक सहित चार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही जांच में सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।
मामला विश्वविद्यालय थाने के खुटेही में स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम का है। मार्च 2021 में गर्भवती को प्रसव के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां महिला की मौत हो गई थी। मामले की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए थे। जिला कलेक्टर ने अपर कलेक्टर इला तिवारी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इस टीम ने पूरे मामले की जांच की। इसमें अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जांच के बाद पुलिस ने अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉ अरुण अग्रवाल, डॉ निशा अग्रवाल, डॉ इशान अग्रवाल, मैनेजर राघवेंद्र शुक्ला के खिलाफ धारा 304 ए 336 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस इस मामले की नए सिरे से जांच कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
यह था पूरा मामला
बैकुंठपुर थाने के माड़ो गांव निवासी प्रशांत सिंह ने अपनी पत्नी विद्या सिंह को प्रसव पीड़ा के बाद 24 अक्टूबर 2020 को अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। रात में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। इसमें गलत ऑपरेशन की वजह से महिला की हालत बिगडऩे लगी, जिस पर चिकित्सकों ने परिजनों को उन्हें तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं करवाई। इससे अधिक ब्लाडिंग होने से मौत हो गई। जांच में अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई।
***** परीक्षण के मामले में भी सुर्खियों में आया
अग्रवाल नर्सिंग होम इससे पूर्व ***** परीक्षण के मामले में भी सुर्खियों में आ चुका है। जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डॉ अरुण अग्रवाल को ट्रेप कर रंगे हाथ ***** परीक्षण करते पकड़ा था, जिस पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। मामला अभी विचाराधीन है।
Published on:
21 May 2022 02:58 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
