13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने एटीएम कार्ड का जनरेट किया पिन, महिला का खाता हुआ साफ

सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
Central Jail: acb will check cctv footage of bank atm at dargah bazar

जेल में वसूली का खेल: दरगाह बाजार स्थित एटीएम से निकाली सबसे ज्यादा रकम

रीवा। महिला के खाते से बदमाशों ने बड़ी सफाई से रकम पार कर दी। पीडि़ता ने शिकायत थाने में दर्ज कराई थी जिसकी जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। चोरहटा थाना अन्तर्गत भोलगढ़ निवासी रेखा सिंह पति रामभुवन सिंह का खाता यूको बैंक चोरहटा में संचालित होता है। पीडि़ता के खाते से बदमाशों ने बड़ी सफाई से 56300 रुपए निकाले लिए है। उनको घटना की जानकारी उस समय हुई जब वे बैंक में रुपए निकालने गई। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने खाते में रुपए नहीं होने की जानकारी दी जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए। पीडि़त ने जब पासबुक में रकम इंट्री कराई तो फरवरी माह में उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में रुपए निकले थे। उनके पति ने यूको बैंक के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट किया था जिसके बाद ही उनके खाते से रकम निकली है। उन्होंने शिकायत सीएसपी के पास की थी जिस पर चोरहटा पुलिस ने इस मामले की जांच की। चोरहटा पुलिस ने जांच के बाद शून्य में प्रकरण कायम कर उसे सिविल लाइन थाने भेज दिया, जहां पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनके खाते से रकम कैसे निकल गई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।