एसडीएम ने बताया कि घोघर निवासी (वार्ड-34) जावेद खान और पत्नी नेहा बेगम अपने चार वर्षीया बेटी निश्वाथ का जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए कलेक्ट्रेट आए थे। परिसर में दंपति को घोघर का आशिफ खान (सोनू) मिला। आशिफ ने कहा, मुझे एक हजार रुपए दे दीजिए मैं दो दिन में प्रमाण-पत्र बनवाकर घर पहुंचा दूंगा। जावेद ने आशिफ को एक हजार रुपए दे दिया। दो दिन बाद वह गुलाबी रंग में जाति प्रमाण-पत्र दे दिया।