
CBSE High school result declared, better performance Rewa's schools
रीवा। सीबीएसइ के हाइस्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम देख छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं। स्कूलों से मिले परिणाम के आधार पर 98 फीसदी छात्र परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। महाराजा पब्लिक स्कूल के छात्र अभय सिंह 97 फीसदी अंक के साथ अव्वल माने जा रहे हैं। जिले में पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 19 सीबीएसइ स्कूलों के करीब 1900 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
सैनिक स्कूल में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण
परीक्षा में शामिल सैनिक स्कूल के सभी 119 छात्र उत्तीर्ण हैं। 96 फीसदी अंक के साथ शिवम त्रिपाठी स्कूल टॉपर हैं। वी साईं कीर्ति 95.4 फीसदी अंक के साथ दूसरे व यशवंत सिंह 94.4 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। प्राचार्य आर रविंद्र के मुताबिक आठ छात्रों ने 90 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त किया है। जबकि 61 छात्र ऐसे हैं जिनके अंक 90 व 75 फीसदी के बीच हैं। 34 छात्रों ने 60 फीसदी व 75 फीसदी से कम अंक प्राप्त किया है।
केंद्रीय विद्यालय-एक में 99 फीसदी उत्तीर्ण
बोर्ड परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के 120 में से 119 छात्र यानी 99 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 93.6 फीसदी अंक प्राप्त कर अविनाश गौतम ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अंकिता द्विवेदी 93 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। प्राचार्य चंदन कोहली के मुताबिक विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं ने 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है।
केंद्रीय विद्यालय-दो में शिवेंद्र बने टॉपर
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो में शिवेंद्र प्रसाद मिश्रा ने 91.6 फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 88 फीसदी अंक के साथ निखिल द्विवेदी दूसरे व 87.8 फीसदी अंक के साथ गगन मिश्रा तीसरे स्थान पर हैं। प्राचार्य डॉ. अजय सिंह के मुताबिक विद्यालय के ९४.५ फीसदी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
नवोदय विद्यालय के सभी छात्र उत्तीर्ण
परीक्षा में शामिल जवाहर नवोदय विद्यालय में सभी 75 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। प्राचार्य डॉ. एससी पाण्डेय के मुताबिक विद्यालय के पांच छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है। कामिनी पाण्डेय 96.4 फीसदी अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर हैं। जबकि 93 फीसदी अंक के साथ पूजा सिंह द्वितीय व 93.8 फीसदी अंक के साथ विभा मिश्रा तृतीय स्थान पर हैं।
महाराजा पब्लिक स्कूल के अभय को सबसे अधिक अंक
परीक्षा में महाराजा पब्लिक स्कूल के अभय सिंह को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। अभय स्कूल के अलावा जिले में अव्वल स्थान पर माने जा रहे हैं। स्कूल में 96.7 फीसदी अंक प्राप्त कर संस्कार सिंह दूसरे व 96 फीसदी अंक के साथ पूर्वी अग्रवाल तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान प्रतीक विश्वकर्मा को ९३.४ फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यालय के चेयरमैन देवेंद्र सिंह व निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह ने छात्रों की इस सफलता को छात्रों के साथ शिक्षकों की मेहनत माना है। विद्यालय की संरक्षिका हेमा सिंह ने प्रतिभा परिवार सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा की है।
सेंट्रल एकेडमी के सभी छात्र उत्तीर्ण
परीक्षा में शामिल सेंट्रल एकेडमी के सभी 182 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। शेजल सिंह ने 96 फीसदी अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि जीतेंद्र पटेल 94 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर और 93.4 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विद्यालय की सचिव उमा मिश्रा, अध्यक्ष प्रवीर मिश्रा, सीईओ प्रबोध मिश्रा, प्राचार्य डीके पाठक व उप प्राचार्य एके द्विवेदी ने छात्रों की इस सफलता को छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा माना है। प्राचार्य के मुताबिक स्कूल का परीक्षा परिणाम पिछले कई वर्षों से शत-प्रतिशत रहा है।
गीता ज्योति में आकर्षक व शशांक स्कूल टॉपर
गीता ज्योति स्कूल में आकर्षक तिवारी व शशांक सेन 87.8 फीसदी अंक के साथ स्कूल के टॉपर बने हैं। 87.4 फीसदी अंक के साथ देवेंद्र मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के संस्थापक राजेंद्र अवस्थी, ग्रुप डायरेक्टर एके त्रिपाठी व मैनेजर अर्पित अवस्थी ने छात्रों के साथ शिक्षकों को बधाई दी है। परीक्षा परिणाम में ज्यादातर छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है।
ज्ञानस्थली में अभय शुक्ला अव्वल
परीक्षा परिणाम में ज्ञानस्थली विद्यालय के अभय शुक्ला ने 96 फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शशांक मिश्रा 92 फीसदी अंक के साथ दूसरे व रोहित पटेल व खुशी सिंह 91 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। विनय सिंह परिहार ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किया है। प्राचार्य सलोनी बत्रा के मुताबिक स्कूल के 32 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है। परीक्षा में शामिल स्कूल के सभी १९७ छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हैं।
बाल भारती में राज राजेश्वर बने स्कूल टॉपर
बाल भारती स्कूल में राज राजेश्वर 94.8 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर बने हैं। शिवांगी पाण्डेय 94.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर और रिशिता द्विवेदी 93.8 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। श्रुति दुबे 93.6 फीसदी अंक के साथ चौथे व चिन्मय पाण्डेय 93.4 फीसदी अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 15 छात्रों ने 90 फीसदी व इससे अधिक अंक प्राप्त किया है, जबकि 80 फीसदी व इससे अधिक और 90 फीसदी से कम अंक वाले छात्रों की संख्या 32 है।
ज्योति स्कूल में पूर्ति गौतम बनी टॉपर
ज्योति सीनियर सेकेंड्री स्कूल के परीक्षा में शामिल सभी 227 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हैं। स्कूल की पूर्ति गौतम ने 96.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब हासिल किया है। इसके अलावा स्कूल के 33 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी व इससे अधिक अंक अर्जित किया है।
गीतांजलि पब्लिक स्कूल में सभी छात्र उत्तीर्ण
बोर्ड परीक्षा परिणाम में गीतांजलि पब्लिक स्कूल के परीक्षा में शामिल सभी छात्र उत्तीर्ण हैं। स्कूल के छात्रों ने लगातार दूसरे वर्ष शानदार सफलता अर्जित की है। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के साथ शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी है।
Published on:
30 May 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
