मऊगंज से अपहृत हुई एक किशोरी को एक माह तक आरोपी ने बंधक बनाकर रखा। किसी तरह आरोपी चंगुल से आजाद होकर घर पहुंची किशोरी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। जानकारी के अनुसार मऊगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पटेहरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी 16 सितंबर को घर से निकली थी जिसका मऊगंज बस स्टैंड से अपहरण हो गया था।