
बच्चा चोर के संदेह में युवक को धुना, साड़ी पहनकर घूम रहा था
रीवा। महिला का भेष धारण कर निर्माणाधीन मकान में घुसा युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। उसे बच्चा चोर समझकर लोगों ने जमकर धुनाई की। वह साड़ी पहनकर घूम रहा था। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। समान थाना अन्तर्गत पुलिस लाइन के पीछे स्थित बस्ती में निर्माणाधीन मकान में तीन युवक घुसे हुए थे। इनमें से एक युवक साड़ी पहने हुआथा और सिर में विग लगाए था।
जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो दो युवक कूदकर फरार हो गए जबकि महिला का रूप धारण करने वाला युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया।उसे बच्चा चोर समझकर लोगों ने जमकर धुनाई की। घटना से काफी देर तक बवाल मचा रहा। युवक अपना परिचय गोविन्द आदिवासी निवासी छतरपुर के रूप में बता रहा था जो यहां काम करने के लिए आया था। वह महिला का रूप धारण करके क्यों घूम रहा था इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 100 पुलिस पहुंच गई। लोगों के चंगुल से उक्त युवक को छुड़ाकर पुलिस थाने ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
बचपन से ही महिला बनकर घूमने का है शौकीन
पुलिस ने उक्त युवक के संबंध में जानकारी जुटाई तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। उसे बचपन से ही महिला का भेष धारण करके घूमने का शौक है। वह लड़कों के कपड़े नहीं पहनता है बल्कि महिलाओं की तरह श्रंगार करके घूमता है। उसके घर के आसपास काफी देर तक पुलिस ने पूछताछ की। बताया गया है कि उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी।
Published on:
13 Sept 2019 02:23 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
