16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो से उतरते ही किसीने आंखों में डाल दिया मिर्च पाउडर, जानिए फिर क्या हुआ

सिविल लाइन थाने के सिरमौर चौराहा में हुई घटनाए आरोपी पकड़ाया

less than 1 minute read
Google source verification
Chili Powder Put in the Eyes

Chili Powder Put in the Eyes

रीवा। सरेराह एक व्यक्ति की आंखों में मिर्ची डालकर बदमाश ने उन्हें लूट लिया। इससे पहले कि बदमाश वहां से भाग पाता स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा सुनकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। कमलेश शुक्ला निवासी इटौरा थाना विश्वविद्यालय गुरुवार की सुबह किसी काम से जा रहे थे। इटौरा से ऑटो में सवार होकर सिरमौर चौराहा पहुंचे और वहां से पैदल कॉलेज चौराहे की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे पीछे से एक बदमाश उनके पास पहुंच गया। जब तक वह कुछ समझ पाते उसने जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर उनकी आंखों में डाल दिया। वे अपने आप को संभालने में लग गए तभी बदमाश ने उनकी जेब से 4 हजार रुपए निकाल कर भागने लगा। इस पर कमलेश ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास रखें रुपए भी बरामद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जो आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले आई। उससे पुलिस शहर में हो रही चोरी और लूट की घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।