
Chili Powder Put in the Eyes
रीवा। सरेराह एक व्यक्ति की आंखों में मिर्ची डालकर बदमाश ने उन्हें लूट लिया। इससे पहले कि बदमाश वहां से भाग पाता स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा सुनकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। कमलेश शुक्ला निवासी इटौरा थाना विश्वविद्यालय गुरुवार की सुबह किसी काम से जा रहे थे। इटौरा से ऑटो में सवार होकर सिरमौर चौराहा पहुंचे और वहां से पैदल कॉलेज चौराहे की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे पीछे से एक बदमाश उनके पास पहुंच गया। जब तक वह कुछ समझ पाते उसने जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर उनकी आंखों में डाल दिया। वे अपने आप को संभालने में लग गए तभी बदमाश ने उनकी जेब से 4 हजार रुपए निकाल कर भागने लगा। इस पर कमलेश ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास रखें रुपए भी बरामद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जो आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले आई। उससे पुलिस शहर में हो रही चोरी और लूट की घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Published on:
15 Mar 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
