
Comedian Rohit Pyare
रीवा. हास्य कलाकार रोहित प्यारे भी रीवा पहुंचे, उन्होंने 'पत्रिका' से चर्चा में कहा कि कृष्णा-राजकपूर आडिटोरियम बन जाने से विंध्य क्षेत्र में एक माहौल तैयार होगा। अब यहां पर रंगमंच के बड़े कार्यक्रम भी होंगे, साथ ही फिल्मों और सीरियल की शूटिंग भी यहां पर प्रारंभ होंगी। ऑडिटोरियम नए कलाकारों को भी आगे बढऩे का बड़ा मंच शामिल होगा। रोहित का कहना है कि कलाकार कोई छोटा या बड़ा नहीं होता लेकिन शुरुआती दौर में स्ट्रगल करना पड़ता है। छोटे शहरों में अवसर कम होने के चलते कठिनाइयां जरूर आती हैं। उन्होंने कहा कि राजकपूर के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देना हर कलाकार के लिए गौरव का पल होता है। वह स्वयं अपने आप में कलाकारों की पूरी इंडस्ट्री थे। रोहित का कहना है कि समय के साथ मंच भी बढ़े हैं। सोशल मीडिया और रियलिटी शो बड़े माध्यम साबित हो रहे हैं।
रीवा का वातावरण उन्हें अच्छा लगा
अभिनेत्री आलिशा नरोन ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ कई अभियानों में वह पहले काम कर चुकी हैं। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमोशन को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में भ्रमण कर चुकी हैं। कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी आलिशा का कहना है कि रीवा का वातावरण उन्हें अच्छा लगा। वह मुंबई जाने पर प्रयास करेंगी कि इस क्षेत्र में सीरियल या फिर फिल्मों की शूटिंग के लिए वह आएं।
विंध्य तो कलाकारों का पुराना केन्द्र रहा है
मशहूर गायिका सारिका सिंह ने कहा है कि विंध्य क्षेत्र से पहले भी कई बड़े कलाकार सामने आए हैं। रीवा अपने आप में ही महत्वपूर्ण है, राजकपूर और कृष्णा का वैवाहिक कार्यक्रम यहीं से हुआ जो अपने आप में ही बड़ी बात है। सारिका का कहना है कि इसके पहले कई बार रीवा आने के लिए उनका कार्यक्रम बना था लेकिन किसी न किसी कारण से नहीं पहुंच पाई। पहली बार इस क्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला। कोशिश रहेगी कि आगे भी यहां के लोग बुलाएं और मैं आती रहूं। उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद इस क्षेत्र की खूबियों के बारे में पता चला। यहां पर सफेद बाघ, सुपारी के खिलौने, महामृत्युंजय का मंदिर सहित अन्य कई ऐसी बाते हैं जो अन्य स्थानों से अलग हैं। कृष्णा और राजकपूर से जुड़े कार्यक्रम में एक बार पहले भी गाने का अवसर मिला। यह दूसरा अवसर है जब रीवा में आडिटोरियम के लोकार्पण के अवसर पर बुलाया गया।
Published on:
03 Jun 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
