
competition week in iti college fashion Show
रीवा. शासकीय महिला आईटीआई कॉम्पीटिशन वीक के अंतिम दिन शनिवार को फैशन शो एवं पॉट डेकोरेशन कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया।
फैशन शो में छात्राओं ने स्वयं के लिए डिजाइन किए गए परिधानों को स्वयं पहनकर फैशन शो कॉम्पीटिशन में शामिल हुईं। फैशन शो में दीपा शुक्ला प्रथम, शिवम तिवारी द्वितीय, प्रतिमा सिंह तृतीय एवं सृष्टि पाण्डेय को सांत्वना पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में मौजूद कॉलेज के प्राध्यापक एवं निर्णायक मण्डल ने छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुति को सराहा। इसी प्रकार पॉट डेकोरेशन में प्रियंका सोनी प्रथम, शिवनारायण गुप्ता द्वितीय, शांति साकेत तृतीय, आरती साकेत को सांत्वना पुरस्कार मिला।
इसमें छात्राओं ने घर में पड़े अनुपयोगी सामग्रियों से सामग्री तैयार की। जिससे सजावट कर ड्राइंग रूम को आकर्षक बनाया जा सके।
हेयर स्टाइल में अंकिता प्रथम
हेयर स्टाइल एवं मेकअप कॉपीटिशन में अंकिता तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही दुर्गा कुमारी द्वितीय, प्रगति सिंह तृतीय एवं खुशबू सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला।
प्रतियोगिता संयोजक उमा अग्रवाल, पूनम पटेल, दीपक पाण्डेय, अजीत सिंह रहे। प्राचार्य बाल्मीक शर्मा ने कहा कि, शैक्षणिक संस्थाओं से शिक्षण के पश्चात उसे कार्यरूप में परिणित कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। आईटीआई में छात्रों ने यह कर दिखाया है।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रोशनी द्विवेदी ने किया। निर्णायक मंडल में निशा पाण्डेय एवं आरती पाण्डेय रहीं।
Updated on:
28 Apr 2019 01:38 am
Published on:
27 Apr 2019 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
