21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस का कम्प्रेशर पाइप फटा, आधा दर्जन महिलाएं गर्म पानी से झुलसी

रीवा से सीधी जा रही थी बस, गोविन्दगढ़ में हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
patrika

Compressor pipe of bus burst, half a dozen women got burnt by hot wate

रीवा। बस का कम्प्रेशर पाइप अचानक फट गया जिससे वहां बैठी आधा दर्जन महिलाएं गर्म पानी के छीटे से झुलस गई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। तत्काल पुलिस पहुंच गई जिसने अपने वाहन से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। तीन महिलाओं की हालत खराब होने पर उन्हें बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

रीवा से सीधी जा रही थी बस
व्यासमुनि ट्रेवल्स की बस रीवा से सवारी लेकर सीधी जा रही थी। दोपहर बस जैसे ही गोविन्दगढ़ के समीप पहुंची तभी अचानक बस के इंजन के समीप लगा कम्प्रेशर पाइप फट गया जिसमें गर्म पानी रहता है। गर्म पानी की फुहार बस के अंदर उड़ी जिसमें वहां बैठी आधा दर्जन महिलाएं उसकी चपेट में आ गई। चालक ने तत्काल बस को सड़क के किनारे रोक दिया। हादसे में महिलाएं बुरी तरह झुलस गई थी जिस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। तत्काल पूरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने बस के अंदर मौजूद घायल महिलाओं को बाहर निकाला। उनकी हालत खराब थी। तत्काल पुलिस ने अपने डायल 100 वाहन से महिलाओं को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
तीन महिलाओं की हालत खराब थी जिनको बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। इनमें कमलो गुप्ता पति नारेन्द्र गुप्ता 45 वर्ष निवासी चकडौर थाना रामपुर नैकिन, जागेश्वरी सिंह पति लाल बहादुर सिंह 50 वर्ष निवासी सरई जिला सिंगरौली, प्रियंका रावत पिता रमेश रावत 17 वर्ष निवासी धनहा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी शामिल है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि आसपास बैठे दूसरे लोग गर्म पानी से बच गए अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

अत्यधिक गर्म होने पर फटा पाइप
बस में लगने वाला कम्प्रेशर पाइप इंजन में पानी पहुंचाता है। इसमें पानी अत्यधिक गर्म रहता है। आशंका जताई जा रही है कि काफी गर्म होने की वजह से वह पाइप फट गया था जिससे पानी बस के अंदर आ गया और यात्री उसकी चपेट में आ गए। हालांकि घटना के वास्तविक कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेंगे।

घटना की चल रही जांच
बस में लगा कम्प्रेशर पाइप अचानक फट गया था जिसकी वजह से बस के अंदर गर्म पानी के छींटे पडऩे से आधा दर्जन महिलाएं झुलस गई। तत्काल पुलिस पहुंच गई जिसने डायल 100 से महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। शेष यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी गोविन्दगढ़