20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं ने ऐसी ताजा की उनकी याद

- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल श्रद्धांजलि देने पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Jan 19, 2020

rewa

congress leader shriniwash tiwari rewa



रीवा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके निज निवास अमहिया में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जहां पर पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि विन्ध्य की महान विभूति थे स्व. श्रीनिवास तिवारी। जिनकी स्मृति व उनके द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिए किए गए कार्य चिरस्मरणीय रहेंगे। आज जरूरत इस बात की है कि उनके जीवन के सिद्धांतों व आदर्शों को आत्मसात किया जाय। मंत्री ने कहा कि संघर्षों के चलते राजनीति के उच्चतम शिखर तक पहुंच कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्व. तिवारी को लंबे समय तक याद किया जाएगा। कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के लिए वह मुखर होकर आवाज उठाते थे। पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि कई दशकों तक विंध्य क्षेत्र की आवाज बने रहे स्व. तिवारी के बताए रास्ते पर युवाओं को चलने की जरूरत है। कार्यक्रम के आयोजन डॉ. विवेक तिवारी ने कहा कि सभी वरिष्ठ जनों का उनके प्रति स्नेह बना रहेगा और उनके मार्गदर्शन व संबल से ही वह जनता की सेवा कर पाने में सक्षम हो पाएंगे। सिद्धार्थ तिवारी ने उन्हें मार्गदर्शक बताया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल, पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, रामगरीब बनवासी, डॉ. आइएमपी वर्मा, विद्यावती पटेल, शीला त्यागी, कविता पाण्डेय, बबिता साकेत, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश तिवारी, रमाशंकर मिश्रा, समर्थ सिंह, डॉ. मुजीब खान, प्रहलाद सिंह, कुंवर सिंह, अंजनी प्रसाद द्विवेदी सहित कई अन्य मौजूद रहे।