
corona: 241 suspects returned from home in quarantine
रीवा. विदेश से लौटे वालों को चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारेंटाइन होने के लिए कहा है। इतना ही नहीं संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखने की सलाह दी है। संभाग में ऐसे 241 लोग हैं। जिन्हें चिकित्सकों ने 14-14 दिन के लिए परिवार से अलग रहने का मशविरा दिया है।
सतना में 156 लोग लौटे
संभाग में सतना जिले से अब तक 156 लोगों के विदेश से लौटने की सूचना है। शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार रीवा में 60, सीधी में 12 और सिंगरोली में 13 लोगों की विदेश से लौटने के बाद स्क्रीनिंग की गई। सेंपल लिए गए। रीवा में चिकित्सकों ने अब तक ७ सेंपल भेजा है। जिसमें चिरहुला की रिपोर्ट शाम तक नहीं आ सकी थी। जिसको लेकर चिकित्सकों की चिंता बढ़ी रही।
कश्मिनर ने जेडी हेल्थ से तलब की रिपोर्ट
मामले में कमिश्नर डा अशोक भार्गव ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीते एक माह से विदेश से लौटने वाले जानकारी नहीं दे रहे हैं तो ऐसे लोगों की पहचान कर एफआइआर दर्ज कराई जाए। मामले में कमिश्नर ने जेडी हेल्थ से जिलेवार रिपोर्ट भी तलब की है।
14 दिन तक अलग से रहने की सलाह
शहर में मेडिकल आफिसर डॉ. मोहम्मद तारिक अंसारी दल के साथ कई जगहों पर स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। सभी को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। इसी तरह सभी दल के बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। मामूली सर्दी, जुकाम आदि के लक्षण पाए जाने पर चिकित्सक 14 दिन तक परिवार से अलग कमरे में रहने की सलाह दे रहे हैं। साबुन से हाथ धुलने के साथ ही सेनेटाइज करने का भी सुझाव देते हैं। एहतियातन ऐसे लोगों को 28 दिन तक लोगों से दूरी बनाए जाने की जानकारी दे रहे हैं।
Published on:
29 Mar 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
