27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

corona : विदेश से लौटे 241 संदिग्ध होम क्वारेंटाइन में, चिकित्सकों की बढ़ी निगरानी, जानिए क्या है जांच रिपोर्ट

कमिश्नर ने जेडी हेल्थ से तलब की रिपोर्ट, कहा, विदेश से आने की जानकारी छुपाने वालों पर कार्रवाई करो

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Mar 29, 2020

coronavirus_1_5871964_835x547-m_5942871_835x547-m_1.jpg

corona: 241 suspects returned from home in quarantine

रीवा. विदेश से लौटे वालों को चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारेंटाइन होने के लिए कहा है। इतना ही नहीं संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखने की सलाह दी है। संभाग में ऐसे 241 लोग हैं। जिन्हें चिकित्सकों ने 14-14 दिन के लिए परिवार से अलग रहने का मशविरा दिया है।

सतना में 156 लोग लौटे
संभाग में सतना जिले से अब तक 156 लोगों के विदेश से लौटने की सूचना है। शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार रीवा में 60, सीधी में 12 और सिंगरोली में 13 लोगों की विदेश से लौटने के बाद स्क्रीनिंग की गई। सेंपल लिए गए। रीवा में चिकित्सकों ने अब तक ७ सेंपल भेजा है। जिसमें चिरहुला की रिपोर्ट शाम तक नहीं आ सकी थी। जिसको लेकर चिकित्सकों की चिंता बढ़ी रही।

कश्मिनर ने जेडी हेल्थ से तलब की रिपोर्ट
मामले में कमिश्नर डा अशोक भार्गव ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीते एक माह से विदेश से लौटने वाले जानकारी नहीं दे रहे हैं तो ऐसे लोगों की पहचान कर एफआइआर दर्ज कराई जाए। मामले में कमिश्नर ने जेडी हेल्थ से जिलेवार रिपोर्ट भी तलब की है।
14 दिन तक अलग से रहने की सलाह
शहर में मेडिकल आफिसर डॉ. मोहम्मद तारिक अंसारी दल के साथ कई जगहों पर स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। सभी को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। इसी तरह सभी दल के बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। मामूली सर्दी, जुकाम आदि के लक्षण पाए जाने पर चिकित्सक 14 दिन तक परिवार से अलग कमरे में रहने की सलाह दे रहे हैं। साबुन से हाथ धुलने के साथ ही सेनेटाइज करने का भी सुझाव देते हैं। एहतियातन ऐसे लोगों को 28 दिन तक लोगों से दूरी बनाए जाने की जानकारी दे रहे हैं।