23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर से ज्यादा गांवों में फैला Corona infection

जिले में मई में पहली बार 300 के नीचे मिले संक्रमित

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajay Chaturvedi

May 09, 2021

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

रीवा. Corona infection इतना तेज है कि मई में पहली बार 300 के नीचे मिले संक्रमित तो प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी संक्रमण काफी तेज है। खास तौर पर ग्रामीण अंचल में। यही वजह है कि जिला व पुलिस प्रशासन ने हनुमना बार्डर पर नाकेबंदी करा दी है।

बता दें कि मई का महीना रीवा प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण दर में कमी आ ही नहीं रही है। आलम यह है कि पहली मई से सात मई तक लगातार 300 के ऊपर ही संक्रमित मिल रहे थे। ऐसे में जब शनिवार की शाम जारी कोरोना बुलेटिन में 297 नए मरीज मिले तो लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। वैसे जिले में एक्टिव केसों की संख्या 3017 पहुंच चुकी है। वहीं केवल हफ्ते भर में यानी 1 से 8 मई के बीच ही 2576 संक्रमित सामने आ चुके हैं। वैसे इन दिनों संक्रमण गांवों में तेजी से फैल रहा है। तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में रोजाना दो गुना मरीज मिल रहे है।

बता दें कि शनिवार को 1438 जांच में 297 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें भी आरटीपीसीआर के 629 सैंपल में 239 तो एंटीजन के 809 सैंपल में 58 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें शहरी इलाकों में 93 तो गोविंदगढ़ में 13, नईगढ़ी में 13, गंगेव में 19, रायपुर कर्चुलियान में 35, मउगंज में 28, हनुमना में 22, जवा में 16, त्योंथर में 32 तो सिरमौर में 26 पॉजिटिव आए हैं। कुल मिला कर ग्रामीण क्षेत्रों में 204 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता के अनुसार जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3017 है। जबकि 8 मई को 77 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक 13360 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 10280 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 63 मौतें ही हुई हैं। वहीं, मृत्यु के नए प्रकरण 2 आए हैं।


मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
6 मई 309
7 मई 313
8 मई 297
कुल केस 2576