
India should be able to fully vaccinate 60 crore people against COVID-19 by December: Dr Trehan
रीवा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के अधिकतम व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण करने तथा वैक्सीन के व्यर्थ न होने देने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार प्रदेश के 4 महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर तथा 12 नगर निगम क्षेत्रों बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, देवास, कटनी, खण्डवा, मुरैना, रतलाम, सागर, सिंगरौली तथा उज्जैन में शत-प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग पर ही कोरोना टीके लगेंगे। रीवा में अब युवाओं के टीकाकरण की सुविधा हर दिन मिल ही पाएगी इसकी गारंटी नहीं होगी। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए जोर दिया जा रहा है। टीकाकरण केन्द्रों में ऑनलाइन बुक स्लॉट के व्यक्तियों के उपस्थित न होने पर शाम 4 बजे से टीकाकरण केन्द्र में ही ऑनलाइन पंजीयन करके टीके लगाने की सुविधा दी जायेगी। किसी भी स्थिति में यह मात्रा निर्धारित टीकाकरण संख्या के 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। जारी निर्देशों के अनुसार अन्य जिला मुख्यालयों में पहले की तरह शत-प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग पर ही कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। कलेक्टर की अनुमति के बाद जिला टीकाकरण अधिकारी टीकाकरण केन्द्र में ऑनलाइन पंजीयन कराकर टीकाकरण की सुविधा दे सकते हैं। जिला मुख्यालय को छोड़कर शेष क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण केन्द्र में ऑनलाइन पंजीयन करके टीकाकरण किया जायेगा। पंजीयन के समय टीका लगवाने वाले को टोकन दिया जायेगा जिससे क्रम के अनुसार व्यवस्थित तरीके से टीका लगाया जा सके। शासकीय अस्पतालों एवं अन्य कार्य स्थलों में आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण शिविरों में 18 से 44 साल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण की सुविधा दी जायेगी। यह सभी निर्देश शासकीय टीकाकरण केन्द्रों में ही लागू होंगे।
---
Published on:
28 May 2021 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
