
court decision
रीवा. जवा थाना के नगमा में कचरा फेंकने के विवाद में दो लोगों पर एसिड फें कने वाली मां एवं उसके दो बेटों को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। अतिरिक्त लोक अभियोजक नीलग्रीव पांडेय ने बताया कि 29 मई 2016 को सुबह 11 बजे जवा के नगमा गांव में बच्चों ने आम खाकर कचरा बिजली खंभा के पास फें क दिया था। इसी बात पर नवचंद्र और बलदाऊ ने रविचंद्र सोनी से विवाद शुरू कर दिया। विवाद होते देख नवचंद्र और बलदाऊ की मां भी आकर गाली-गलौज करने लगी। इसी दौरान मां-बेटों ने कुप्पी में एसिड निकालकर रविचंद्र के ऊपर फेंक दिया। रविचंद्र और सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गए। कोर्ट ने अभियोजन की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों व तर्कों को सुनने के बाद नवचंद्र सोनी, बलदाऊ सोनी और उसकी मां कमलाबाई सोनी को 326(क) में 10-10 साल के सश्रम कारवास एवं दो-दो हजार रुपए अर्थदंड एवं धारा 324 में दो-दो साल की सश्रम कारावास और 500-500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।
Updated on:
16 Mar 2019 12:56 am
Published on:
16 Mar 2019 12:53 am

बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
