
cricket news rewa divisional cricket
रीवा. महाराजा पब्लिक स्कूल के स्टेडियम में रविवार को खेले गए दो दिवसीय क्रिकेट मैच में सिंगरौली ने सीधी को 56 रनों से पराजित कर दिया। रविवार को दूसरे दिन का मैच खेला गया। सिंगरौली की टीम पहले दिन के स्कोर 66 पर 5 विकेट से आगे खेलना शुरू किया।
उसके शेष 4 विकेट मात्र 20 रन जोडक़र आउट हो गये। दूसरी पारी 86 पर आल आउट हो गयी। विक्रम सिंह 25 रन एवं सौरव केशरी ने 21 रनों की उपयोगी पारी खेली। सीधी की ओर से नपी - तुली गेंदबाजी करते हुये कार्तिक यादव एवं अभिषेक गौतम ने 4-4 विकेट लिए।
पहली पारी में सिंगरौली को मिली 20 रनों की लीड मिली थी। जिसे जोडक़र जीत के लिये कुल 107 रनों का लक्ष्य सीधी के सामने रखा।
सिंगरौली के नासित कुरैशी एवं उत्कर्ष श्रीवास्तव की घातक गेंदबाजी के सामने सीधी ने दूसरी पारी में बहुत ही दयनीय प्रदर्शन किया। मात्र 18 ओवर में उनके सभी बल्लेबाज 50 रन जोड़ कर आउट हो गये। अभिषेक गौतम ने 17 एवं विनय यादव ने 15 रन बनाये।
सिंगरौली के नाशित कुरैशी एवं उत्कर्ष श्रीवास्तव ने शानदार गेंंदबाजी करते हुये क्रमश: 5 एवं 4 विकेट लिये। मैच में कमलेश शुक्ला एवं डॉ. राहुल शर्मा अंपायर रहे जबकि प्रवीण सिंह स्कोरर रहे। सोमवार को महाराजा पब्लिक स्कूल में रीवा एवं सतना के बीच छठवॉ एवं अंतिम 2 दिवसीय निर्णायक लीग मैच होगा।
यदि रीवा की टीम इस मैच को जीतती है तो सबसे ज्यादा अंक पाकर चैंपियन बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Published on:
22 Oct 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
