21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा व्यवस्था में चूक का फायदा उठाते है बदमाश, पट्टी चिपकाकर ठग रहे रुपए

शहर के अधिकांश एटीएम सिक्योरिटी गार्ड विहीन, लावारिसों की तरह पड़े रहते हैं एटीएम बूथ

2 min read
Google source verification
patrika

Crooks take advantage of the lapse in security system and cheat people

रीवा। लोगों के पैसों को सुरक्षित रखने का दम भरने वाले बैंकों की लापरवाही का फायदा बदमाश उठाते है जो लोगों के रुपए ऐंठ लेते है। सिक्योरिटी गार्ड विहीन एटीएम बूथ में पट्टी चिपकाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में जो खुलासा किया है उसको लेकर पुलिस भी हैरान है।

समान पुलिस ने पकड़े थे एटीएम फ्राड के बदमाश
समान तिराहे पर स्थित हिताषी एटीएम बूथ में पट्टी चिपकाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को एक दिन पूर्व समान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उक्त एटीएम बूथ में इससे पूर्व दो गिरोह पकड़े गए है। जिस एटीएम बूथ में यह घटना हुई है उसमें स्थायी रूप से सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहते है बल्कि होटल के सिक्योरिटी गार्ड ही उसमें निगरानी करते है। इसका फायदा उठाकर बदमाश उक्त एटीएम बूथ में पट्टी चिपकाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने पहुंच गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऐसे एटीएम बूथों को टारगेट करते है जो थोड़ा सूनसान स्थान में हो और उसमें स्थायी रूप से सिक्योरिटी गार्ड न रहता हो।

नहीं होते एटीएम बूथों में सिक्योरिटी गार्ड
ऐसे एटीएम बूथों में वे आसानी से अपनी घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते है। शहर के अधिकांश एटीएम बूथों में सिक्योरिटी गार्ड नहीं है और वे लावारिसों की तरह ही खड़े रहते है। दिन में तो फिर कुछ एटीएम बूथों में सिक्योरिटी गार्ड रहते है लेकिन रात के समय उनका भगवान ही मालिक होता है। यही कारण है कि बदमाशों को इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का न्यौता मिलता है। एटीएम मशीनों में तोडफ़ोड़ कर रुपए निकालने की घटनाएं इससे पूर्व भी हो चुकी है।

सिक्योरिटी गार्ड की जगह बीमा करवाते हैं बैंक
अधिकांश बैंक एटीएम बूथों में सिक्योरिटी गार्ड रखने के बजाय उसका बीमा करवाते है। यह उनको काफी सस्ता पड़ता है और यदि एटीएम बूथ में कोई घटना हो जाये तो बीमा कंपनी नुकसान की भरपाई कर देती है। यही कारण है कि अधिकांश एटीएम बूथों में सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। इसका फायदा अपराधी उठाते है जो अलग-अलग तरीकों से रुपए निकालने वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते है।

पट्टी गैंग को पकडऩे एटीएम बूथों में लोगों को जागरुक कर रही पुलिस
यूपी से काफी संख्या में बदमाश रीवा में आकर एटीएम बूथों में ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। इन बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस एटीएम बूथों के आसपास स्थित दुकानों के लोगों को जागरुक कर रही है और संदिग्धों के संबंध में सूचना देने की अपील की है। वहीं रुपए निकालने वाले लोगों को भी इस संबंध में जागरुक किया जा रहा है ताकि वे ठगी का शिकार न हो सके।

लोगों को किया जा रहा जागरुक
एटीएम बूथों में ठगी करने वाले बदमाश ज्यादातर सूनसान स्थानों में स्थित एटीएम बूथों को टारगेट करते है। ऐसे बदमाशों को पकडऩे के लिए एटीएम बूथों में लोगों को जागरुक किया जा रहा है और ऐसे संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जा रही है।
जेपी पटेल, थाना प्रभारी समान