16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा के जिला अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा प्रारंभ, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

उच्च चिकित्सा सुविधा हेतु जिला चिकित्सालय में हुआ नवीन सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Feb 27, 2022

rewa

CT scan Dist Hospital Rewa


---------------------------------------------------------
रीवा. बिछिया स्थित कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में उच्च चिकित्सा सुविधा हेतु दो करोड़ रूपये लागत के नवीन सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल एवं गुढ विधायक नागंेद्र सिंह (Nagendra Singh ) द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल मिश्रा समेत अन्य चिकित्सकगण एवं क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद जर्नादन मिश्र ने कहा कि अब जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन के लिये परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां आने वाले उन मरीजों के लिये यह राहत की बात है जिन्हे सीटी स्कैन के लिये दूसरी जगह जाना पड़ता था। श्री मिश्र ने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विकास किये जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज रीवा में कई अत्याधुनिक अस्पताल व मशीनों की सुविधा होने से अब गंभीर मरीजों की चिकित्सा भी सुविधाजनक हो सकी है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजंेद्र शुक्ल Rajendra Shukla ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों के परेशानी को देखते हुये लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी अब यहां अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन के लग जाने से मरीजों को अब बडी राहत मिलेगी। शुक्ल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में प्लांट की गयी सीटी स्कैन की इस अत्याधुनिक मशीन से प्रतिदिन 200 मरीज इस सुविधा का लाभ उठा सकेेंगे। यह मशीन पूरी तरह साउण्ड प्रूफ है और यह पूरे 24 घंटे एक्टिव मोड पर रह सकती है। यही नहीं फिलिप्स एक्सेस की 32 स्लाइस की इस अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से मरीजों को इसका लाभ 24 घंटे मिल सकेगा। इसके अलावा मरीजो को सीटी स्कैन की सुविधा रियायती दरों पर तथा समय से प्राप्त हो पायेगी। प्रदेश शासन के साथ संयुक्त रूप से श्री जी हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक संेटर की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

शुक्ल ने कहा कि रीवा में चिकित्सा के क्षेत्र को लेकर कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं, यहां सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में गंभीर से गंभीर रोगों को उपचार किया जाने लगा है। पहले उपचार के लिए मरीजों को रीवा से बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब दूर-दूर के लोग उपचार कराने रीवा आने लगे हैं। सुपर स्पेशलिटी की तर्ज पर कई अन्य प्राइवेट हास्पिटल और खुलने वाले हैं, इससे न सिर्फ उपचार सुविधा में इजाफा होगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार व स्वरोजगार भी प्राप्त होंगे।
गुढ विधायक नागेंद्र सिंह ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि सीटी स्कैन मशीन के जरिये अब लोगों को एक बडी परेशानी से निजात मिल जायेगी उन्हे अब इस हेतु इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पडेगी और चिकित्सकेंा को भी इस मशीन से सीटी स्कैन की आवश्यकता वाले मरीजों का इलाज करने में सुविधा हो सकेगी।
जानकारी अनुसार सीटी स्कैन की इस अत्याधुनिक मशीन में जांच के दौरान बिजली चले जाने पर असुविधा न हो इसके लिये मशीन की पावर सप्लाई हेतु यूपीएस लगाया गया है, जो तकरीबन तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई से सीटी स्कैन का कार्य कर सकेगा। इसके तापमान को मेंटेंन करने हेतु कक्ष में एसी की सुविधा भी कराई गई है। लेटेस्ट अपडेट वर्जन की यह अत्याधुनिक मशीन की सुविधा चिकित्सकों की सलाह पर भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जायेगी।