
मध्यप्रदेश में एक महिला न्यायाधीश जान से मारने की धमकी (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में एक न्यायाधीश को धमकी भरा खत लिखने का मामला सामने आया है, जिसमें जिंदा रहने के एवज में बदमाश ने पांच अरब रुपए की फिरौती मांगी है। मामले की शिकायत न्यायाधीश ने थाने में दर्ज कराई है। मामला सोहागी थाने के त्योंथर न्यायालय का है। यहां पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया(Judge Mohini Bhadoria Rewa) को धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र प्रयागराज जिले के बारा थाना अंतर्गत लोहगारा निवासी संदीप सिंह पिता छत्रपाल ने लिखा है।
पत्र में न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी दी है और उसके एवज में पांच अरब रुपए की फिरौती मांगी है। न्यायाधीश ने मामले की शिकायत सोहागी थाने में भिजवाई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
खत लिखने वाले आरोपी ने खुद को दस्यु सरगना हनुमान के गिरोह का साथी बताया है। उसने पांच अरब की फिरौती यूपी के बड़गड़ जंगल में 1 सितंबर को शाम 7:45 बजे मंगवाई थी। फिरौती रकम लेकर उन्हें खुद आने के लिए पत्र में लिखा गया है।
न्यायाधीश को इस तरह से पत्र लिखने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस टीम यूपी पहुंच गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पत्र में जिस नाम का उल्लेख है, उसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। उसने ऐसा पत्र न्यायाधीश को किन कारणों से लिखा, खुलासा आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हो पाएगा।
Published on:
04 Sept 2025 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
