
Rewa Police
रीवा. जिले में आमजन की आवाज सुनने वाला कोई नहीं। यहां तक कि सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों का भी समय से निबटारा नहीं हो रहा। इसकी जानकारी होने पर खुद नवोदित IG ने खुद कमान संभाली है।
बताया जा रहा है कि पुलिस, ऑनलाइन दर्ज कराई गई शिकायतों को समयबद्ध तरीके से सुलझाने में असफल साबित हो रही है। आलम ये है कि रीवा रेंज के रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली जिले की करीब 630 शिकायतें पुलिस विभाग में लंबित हैं। नियमानुसार ऑनलाइन दर्ज शिकायतों का निराकरण थाना स्तर पर न होने के बाद वो पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचती है, लेकिन पुलिस अधीक्षक स्तर से भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब रेंज के डीआईजी ने अब इन शिकायतों को निबटाने का जिम्मा अपने हाथ में लिया है। वो नियमित तौर पर ऐसी शिकायतों की फाइलें खंगालने में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ में नक्सली हमले के दौरान शहीद के परिवार की शिकायत का भी निस्तारण नहीं हो सका है। लिहाजा ये शिकायत एल-4 स्तर पर पहुंच गई। ऐसे में अब इस मामले को निस्तारित करने में आईजी रेंज के अफसर जुटे हैं। अफसरों की मानें तो शहीद का मामला छत्तीसगढ से संबंधित है जबकि प्रदेश सरकार के पास इसकी शिकायत लगातार पहुंच रही है कि उसे प्रदेश में किसी भी तरह की सुविधा और लाभ नहीं मिल पा रहा।
Published on:
18 Sept 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
