19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासन का निर्देश हवा हुआ, स्कूलों में लटक रहे ताले, अधिकारी बने तमाशबीन

स्कूलों में नहीं पहुंच रहे प्राचार्य व शिक्षक...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Jun 13, 2018

Despite government's instructions, school does not open in Rewa

Despite government's instructions, school does not open in Rewa

रीवा। स्कूल प्राचार्यों और शिक्षकों की मनमानी की आगे शासन स्तर से जारी आदेश भी हवा हो गया है। स्कूलों को 11 जून से खोले जाने का भले ही आदेश जारी हुआ हो। लेकिन कुछ को छोडक़र ज्यादातर स्कूलों का अभी ताला नहीं खुला है। यह हाल बीच शहर में स्थित स्कूलों का है। स्कूल खुलने का समय सुबह सात से 12 बजे तक है।

छात्रों की 18 जून से चलेंगी कक्षाएं
हायर सेकंडरी से लेकर प्राथमिक शालाओं तक में छात्रों की कक्षाएं 18 जून से शुरू होगी। इससे पहले स्कूल की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। इस निर्देश के साथ प्राचार्यों को 11 मई से ही स्कूल खोलने का निर्देश है। प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों को भी 11 मई से ही स्कूल पहुंचना है। लेकिन शिक्षकों की बात तो दूर प्राचार्य व प्रधानाध्यापक भी स्कूल पहुंचने की जहमत मोल नहीं ले रहे हैं।

स्कूलों में दूसरे दिन भी लटकते मिले ताले
शासनादेश के प्रति प्राचार्यों व शिक्षकों की यह लापरवाही शहर में ही नहीं ग्रामीण अंचल के स्कूलों में भी देखने को मिल रही है। मंगलवार को दूसरे दिन भी ज्यादातर स्कूलों में ताले लटकते मिले। प्राचार्यों व प्रधानाध्यापकों की इस लापरवाही के प्रति शिक्षा अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी ओर से भी गौरफरमाने की जरूरत नहीं समझी गई है।

निरीक्षण में नहीं निकले अधिकारी
स्कूल प्राचार्यों की मनमानी के मामले में शिक्षा अधिकारी भी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। स्कूलों में प्राचार्य व शिक्षक पहुंच रहे हैं या नहीं। स्कूलों में साफ-सफाई के साथ वहां की अव्यवस्थाओं को दूर करने का कार्य किया जा रहा है या नहीं। यह जानने की अधिकारियों ने जरूरत नहीं समझी है। यही वजह है कि दूसरे दिन भी स्कूलों में प्राचार्यों व शिक्षकों की कार्यप्रणाली को देखने की किसी भी अधिकारी ने जरूरत नहीं समझी है। जबकि ज्यादातर स्कूल गंदगी के पटे पड़े हैं।