
Dial 100 police attacked, uniform beaten and torn by constable
रीवा। मप्र के रीवा जिले में इंवेट पर पहुंची डायल 100 पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान डायल 100 आरक्षक के साथ मारपीट कर वर्दीफाड़ दी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया जिसने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
घटना मनगवां थाने के शुकुलगवां नर्रहा गांव की है। यहां रहने वाले राहुल शुक्ला के साथ गांव के कुछ लोग विवाद कर रहे थे और मारपीट कर रहे थे। पीडि़त ने डायल 100 को सूचना दी। मनगवां थाने की डायल 100 खराब होने से गुढ़ थाने की एफआरबी मौके पर पहुंची।
इस दौरान एफआरबी में पदस्थ आरक्षक अमर बागरी ने विवाद कर रहे आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो वे आरक्षक से उलझ गए। मारपीट कर आरक्षक की वर्दी फाड़ दी और नेमप्लेट तोड़ दिया। गाड़ी में मौजूद एक अन्य आरक्षक संतोष डाबर ने बीचबचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी झूमाझटकी शुरू कर दी।
घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद राठौर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
इस दौरान विवाद कर रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में शैलेश वर्मा, सुभाष वर्मा, सुरेश साकेत, शिवदास साकेत, कमलावती साकेत, सुधीर साकेत, कमलेश साकेत, बृजेश साकेत शामिल है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मारपीट के शिकार युवक की शिकायत पर भी एक अन्य मामला दर्ज किया गया है। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आऐंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Jun 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
