26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज में बाइक नहीं लाई तो पत्नी की कर दी बेदम पिटाई

मायके वालों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

2 min read
Google source verification
Did not bring bike then Beaten the Wife

Did not bring bike then Beaten the Wife

रीवा. दहेज के लिए पत्नी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोट आई है। जानकारी मिलते ही उसे लेजाकर मायके वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पीडि़ता की हालत गंभीर बनी हुई है।

मऊगंज थाना अंतर्गत ग्राम दुवगवां निवासी विजय साकेत पिता अचछेलाल साकेत ने अपनी पत्नी सुमन साकेत 20 वर्ष की दहेज के लिए माता-पिता के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह बेसुध हो गई। इस घटना की जानकारी जब मायके पक्ष को हुई तो वे पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर भर्ती कराया।

सुमन के पिता कुंजीलाल साकेत पिता रामावतार साकेत निवासी उलहीकला ने बताया कि वे अपनी हैसियत के अनुसार बेटी की शादी 24 अपैल 2018 को दुवगवा निवासी विजय के साथ की थी। वह शादी के बाद से ही बाइक की मांग करने लगा। इसी बात को लेकर वह सुमन को शादी के बाद से ही मायके नही भेजा। उसे अपने साथ लेकर वह बाहर कमाने निकल गया और उसके सारे गहने भी बेच दिया। वापस लौटकर जब घर आया तो उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगता और मारपीट करता रहता था। घटना की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है।

महाकाल का दर्शन करने गई महिला का घर चोरों ने किया साफ
रीवा. महाकाल का दर्शन करने गई महिला का घर चोरों ने साफ कर दिया है। ग्राम चिल्ला की निवासी अनीता गुप्ता पत्नी विनोद कुमार केशरवानी महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गयी थी। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने सूने माकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी उनको पड़ोसियों ने फोन पर दी। पीडि़ता के अनुसार गृहस्थी के सामान ,बर्तन, अनाज, टीबी व सोने एवं चादी के जेवर सहित लाखों का माल पार कर दिया। जिसकी शिकायत पीडि़ता द्वारा पुलिस चौकी त्योंथर में की गई है लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।