27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# Dil ka doctor: इस नाजुक दिल के कितने खतरे

व्यायाम से दूरी, हार्ट अटैक को न्योता

2 min read
Google source verification

image

Suresh Mishra

Mar 29, 2016

rewa news

rewa news


रीवा।
मोबाइल युग से युवाओं ने व्यायाम से दूरियां बना ली हैं। सुबह-शाम होने वाली फिजिकल एक्टिविटी अब जिदंगी का हिस्सा बन नहीं रही। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। जो कम उम्र में हार्ट अटैक का कारण बन रहा है। यह कहना है श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक डॉ. मनोज इंदुलकर का। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कम उम्र्र में हार्ट अटैक की वजहों पर चर्चा की।


आराम की जिदंगी ज्यादा जीने की कोशिश

बताया कि दस साल पहले 55 साल के ऊपर के मरीजों में ये समस्या पायी जाती थी लेकिन वर्तमान में 16 से 30 साल की उम्र के हर दिन 3 से 4 केस दिल की बीमारी के आ रहे हैं। केस स्टडी में जो वजह सामने आ रही है वह ये है कि लोग व्यायाम नहीं करते हैं। खासतौर पर युवा आराम की जिदंगी ज्यादा जीने की कोशिश कर रहे हैं। सुबह-शाम जो समय युवाओं को मिलता है उसमें वह मोइबाल इंटरनेट में व्यस्त रहते हैं। कम्प्यूटर पर भी अधिक समय बिताते हैं।


मॉर्निंग वॉक में युवाओं की संख्या कम
जिससे फिजिकल एक्टिविटी समाप्त है। लोग पैदल बहुत कम चलते हैं। हाथ-पैर का ढुलना बंद हो गया है। शरीर का ब्लड सर्कु लेशन में इससे फर्क आ रहा है। वर्तमान दौर में देखें तो मॉर्निंग वॉक में बुर्जुग की अपेक्षा युवाओं की संख्या बहुत कम हो गई है। इसका असर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ रहा है। इसके अलावा खानपान अनियंत्रित हो गया है। जिससे शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ रही है। डायबिटीज से मोटापा आ रहा है। जो हार्ट अटैक का दूसरा बड़ा कारण है। देखा जा रहा है कि छोटी उम्र में उच्च रक्तचाप की समस्या देखने को मिल रही है।

नशा भी दे रहा दिल को जख्म
वर्तमान दौर में 80 प्रतिशत युवा तंबाकू सेवन, धूम्रपान से लेकर अन्य प्रकार का नशा कर रहे हैं। रोजगार न मिलने के कारण या घरेलू समस्या इसकी वजह हो सकती है। लेकिन नशे की लत उनके खुद के दिल ‘ह्दय’ को कितनी चोट पहुंच रही है। इसका अंदाजा उनको नहीं है।

ये है बचाव
सुबह-शाम हर दिन आधे घंटे टहलने की आदत डालें।
मोबाइल-कम्प्यूटर पर उतना ही समय दें जितना जरूरी हो।
धूम्रपान, तंबाकू सेवन या अन्य प्रकार के नशे से दूरी रखें।
ग्रुप बनाकर शांत वातावरण में हंसकर तनाव को दूर करें।

ये भी पढ़ें

image