
District Panchayat Election in rewa,District Panchayat Election in rewa,District Panchayat Election in rewa
रीवा. जिला पंचायत वार्ड के चुनाव क्षेत्र यथावत रहेगे। जिले के त्योथर में दो वार्ड के बीच टमस नदी के आर-पार को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी। दावा-आपत्तियों की सुनवाई करीब-करीब फाइनल हो गई। जिपं कार्यालय के अफसर देरशाम तक माथापच्ची में जुटे रहेे। कुछ वार्ड की जनसंख्या के रेशियों के आंशिक अंतर को कम किया गया है।
जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र के परिसीमन की प्रारंभिक प्रकाशन के लिए जिपं ने दावा-आपत्तियां 31 अगस्त की डेडलाइन दी थी। जिसकी सुनवाई 4 सितंबर को पूरी हो गई। त्योथर तहसील क्षेत्र में दो वार्ड के बीच टमस नदी के आरपार में होने की आपत्ति की गई थी। जिसकी सुनवाई देरशाम तक फाइनल हो गई। जिपं के चुनाव क्षेत्र के वार्ड यथावत हैं।
जिले में जिला पंचायत के 32 चुनाव क्षेत्र हैं। जिपं ने वर्ष 2011 की जनगणना में 19.72 लाख की जनसंख्या के आधार पर वार्डों के चुनाव परिक्षेत्र के परिसीमन को बरकरार रखा गया है। जिसका 6 सितंबर को फाइनल प्रकाशन करने की लिस्ट देरशाम तैयार कर ली गई है। संभवत फाइनल प्रकाशन आज कर दिया जाएगा।
सात लाख ज्यादा हो गई है जनसंख्या
जिले में वर्ष 2011 में 19.72 लाख जनसंख्या दर्ज है। जबकि वर्ष 2015 में नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को अपडेट किया गया। जिससे जिले की आबादी बढ़कर करीब 26 लाख हो गई है। लेकिन, पंचायतों के चुनाव क्षेत्र के परिसीमन एािरया को यथावत रखा गया है।
जिपं निर्वाचन क्षेत्र में जनसंख्या के रेशियों में अंतर
जिपं कार्यालय के अनुसार वार्ड एक में 19 गांव और जनसंख्या 31 हजार के आसपास है। जबकि क्षेत्र क्रमांक-2 में 70 हजार जनसंख्या का है। इसी तरह वार्ड क्रमांक-3 में 29 गांव हैं जबकि यहां पर जनसंख्या 77 हजार से ज्यादा है। जबकि वार्ड क्रमांक-24 में 31 गांव हैं। इसमें 83 हजार से अधिक जनसंख्या है।
Published on:
06 Sept 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
