19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में नाटक दुविधा का मंचन, कलाकारों की अदाकारी से मुग्ध रहे दर्शक

रीवा. कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में दुविधा नाटक की प्रस्तुति हुई। शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। इस अवसर पर पूर्वमंत्री शुक्ल ने कहा कि भारतीय कला एवं संस्कृति में सत्य, अहिंसा, करुणा, समन्वय के साथ सर्वधर्म संभाव के तत्व विद्यमान हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Drama Duvidha staged at Krishna Raj Kapoor Auditorium

Drama Duvidha staged at Krishna Raj Kapoor Auditorium

पूर्वमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इन्हीं तत्वों की शक्ति के कारण अनेक बाधाओं का सामना करते हुए भीए हमारी कला एवं संस्कृति की निरन्तरता अक्षुण्य बनी हुई है। उन्होंने कलाकारों की प्रसंशा की और कहा कि कला एवं संस्कृति के उत्थान के लिए वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

लोकरंग समिति सतना द्वारा तैयार नाटक दुविधा में विजयदान देथा की कहानी का नाट्यलेखन तथा निर्देशन सविता दाहिया ने किया। कार्यक्रम का संयोजन हीरेन्द्र सिंह नेे किया था। मंच पर भूत का चरित्र अभिनय कर रहे द्वारिका दहिया ने कमाल का अभिनय किया है। द्वारिका दहिया राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से प्रशिक्षित कलाकार भी हैं। हर्षवर्धन सिंह ने सूत्रधार के चरित्र अभिनय तथा सहयोगी विभिन्न पक्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

दुविधा नाटक के कलाकारों में सुमित पाठक, कृष्ण कांत गुप्ता, शिवा गुप्ता, अनामिका दहिया, पूजा सिंह, राम बहादुर दहिया, अखिलेश दहिया, .सुरेंद्र चौधरी, श्रेया, अखिलेश, हर्षिता सुरेंद्र, शिवा गुप्ता, ममता सिंह, अनिल बर्मन, अमन चौधरी आदि ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर जयराम शुक्ल, अशोक सिंह, एलएम सिंह, विभू सूरी, अरुणा सिंह, ज्योत्सना सिंह, अनलपाल सिंह ने सहयोग किया।